Tuesday, September 11, 2018

Microbreweries have been allowed by the Delhi Govt

Microbreweries have been allowed by the Delhi Govt and any Hotel, Restaurant, Pub can take a Licensee by paying Rs 2 Lac per year & will be allowed to produce 500 to 1000 Ltrs of Beer per day. Of course, if it is opened in your locality, the teens & youngsters of your locality will consume it as it is to be sold in the own outlet itself, unpacked. If you want to oppose, it is the right time, as they have still to seek the public opinion.


दिल्ली सरकार ने मिक्रोबरेवेरिएस अलो कर दी हैं. अब कोई भी होटेल, रेस्टोरेंट या फिर पब, 2 लाख की फीस देकर ले सकता है, 500 से 1000 लिटेर बियर हर रोज बनाने का लाइसेन्स. अब अगर ये फॅक्टरी आपके इलाक़े मे खुलेगी तो यक़ीनन आपके इलाक़े के यंग्स्टर इसको पीकर अपनी जिंदगी बर्बाद करेंगे क्योंकि ये बियर पॅक कर के  नही बल्कि खुली बिकनी है, उसी दुकान पर जिसने इसको बनाया है. इसका विरोध कीजिए और जैसे ही सरकार इस पर आपके कॉमेंट्स / ओपीनियन माँगे, तो डॅट कर विरोध करें.

No comments:

Post a Comment