पिटिशन पर अभी कर दिए हैं 70 लोगों ने साइन
नई दिल्ली (एसएनबी)। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना, राजधानी और
टीपीडीडीएल के खातों की जांच सीएजी से कराने की मांग को लेकर आरडब्ल्यूए ने
आवाज. आर्ग वेबसाइट पर ऑनलाइन पिटीशन डाली है। पिटीशन पर अभी तक 79 लोगों
ने अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं। 100 लोगों के हस्ताक्षर होने के बाद पिटीशन
दिल्ली सरकार,केंद्रीय ऊर्जा मंत्री तथा प्रधानमंत्री के पास भेज दी जाएगी।
पूर्वी दिल्ली आरडब्ल्यूए ज्वाइंट फ्रंट के अध्यक्ष बीएस बोहरा ने कहा कि
बिजली वितरण कंपनियां टैरिफ के लिए जो आय व्यय के ब्योरे डीईआरसी में जमा
कराती है तो उसमें घाटा दर्शाती है, लेकिन आडिट बैलेंशसीट में लाभ दिखाया
गया है। पिछले तीन वर्ष से यही स्थिति है। उन्होंने ने कहा कि बिजली वितरण
कंपनियां जनता की जेब में डाका डालने और अपनी तिजोरी भरने के लिए दोहरा खेल
खेल रही है। श्री बोहरा ने कहा कि अभी इस ऑन लाइन पिटीशन में 100 लोगों के
हस्ताक्षर होने के बाद पिटीशन को प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय ऊर्जा
मंत्री, मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और डीईआरसी के अध्यक्ष पीडी सुधाकर के
पास भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी जनभावनाओं को नजरंदाज
किया तो उच्च न्यायालय में याचिका दायर न्याय के लिए गुहार लगाई जाएगी।
|
Tuesday, October 2, 2012
बिजली कंपनियों के खातों की जांच के लिए ऑन लाइन पिटीशन : Rashtriya Sahara
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment