Thursday, July 14, 2016

TALK TO AK : केजरीवाल से ‘टॉक टू आरडब्ल्यूए ऑफ दिल्ली’ अभियान शुरू करने की अपील

नई दिल्ली | मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल के ‘टॉक टू एके’ कार्यक्रम को लेकर दिल्ली के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आडब्ल्यूए) ने अपने सवाल तैयार करना शुरू कर दिया है। 

आरडब्ल्यूए को कानूनी जामा पहनाने के मुख्यमंत्री के वायदे के बारे में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने एक बार फिर से पूछा है। आरडब्ल्यूए ने चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वायदों की याद दिलाते हुए उन्हें एक लंबा-चौड़ा ईस्ट दिल्ली आरडब्ल्यूए ज्वाइंट फ्रंट के अध्यक्ष बीएस वोहरा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे गए पत्र के जरिए पांच बिंदुओं को उठाया है। 17 जुलाई को होने वाले ‘टाक टू एके’ कार्यक्रम के जरिए वोहरा ने ‘टाक टू आरडब्ल्यूए ऑफ दिल्ली’ कार्यक्रम शुरू करने की अपील की है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव 2015 से पूर्व दिल्ली के 700 आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में वायदा किया था कि सत्ता में आने पर विधानसभा में आरडब्ल्यूए एक्ट को मंजूरी दी जाएगी, ताकि स्थानीय स्तर पर विकास के लिए सिटिजन लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड स्थापित किया जा सके। लेकिन यह वायदा आज तक पूरा नहीं हो सका। इसी तरह आरडब्ल्यूए को पॉवर देकर सशक्त किया जाएगा। आरडब्ल्यूए को चार करोड़ रुपए सालाना फंड देने की बात की गई थी। 

आरडब्ल्यूए के कार्य को सरल बनाना, आरडब्ल्यूए द्वारा कराए जाने वाले किसी भी विकास कार्य में सांसद अथवा विधायक का हस्तक्षेप नहीं होने का वादा किया गया था। लेकिन सत्ता में आने के डेढ़ साल बाद भी इन पांचों बिंदुओं पर कुछ नहीं हुआ। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष वोहरा का कहना है कि आप ने आरडब्ल्यूए को मजबूत तो नहीं किया, अलबत्ता मोहल्ला सभा के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी। 

with thanks : Dainik Bhaskar 

No comments:

Post a Comment