फ्यूल सरचार्ज के साथ बिल देना होगा
यह फ्यूल सरचार्ज अक्टूबर , नवंबर और दिसंबर में बिजलीकंपनियों ने पावर जेनरेशन कंपनियों को अदा किया है। यहपहली बार होगा जब दिल्ली वाले फ्यूल सरचार्ज बिजलीबिल के साथ अदा करेंगे। जब से दिल्ली में बिजली देने कीजिम्मेदारी प्राइवेट कंपनियों को दी गई है तब से ही बिजली कंपनियां फ्यूल सरचार्ज की मांग कर रही थी।महाराष्ट्र सहित 17 राज्यों में इस तरह का सिस्टम है। दिल्ली में 1997 से पहले यही सिस्टम था। लेकिन यहउपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया था , जिस वजह से इसे हटा लिया गया। बिजली कंपनियों नेफ्यूल सरचार्ज के लिए डीईआरसी से अपील की जिसे पिछले साल डीईआरसी ने मान लिया।
withthanks : Nav Bharat Times : LINK for detailed news.
No comments:
Post a Comment