Tuesday, January 17, 2012

Awareness on Anti Adulturation


Dear Sir,

Please go through the below news published in Punjab kesari news paper on dated 02-01-2012 on adulteration. As promised, we (Anti Adulteration Group) will always be in touch with you and will share all the news on adulteration. We definitely need your support to remove adulteration from our society.

         जहरीली शराब ने नए साल के जश्न में लीं 17 जानें
हैदराबाद, एजेंसी : नए साल की आमद पर जश्न मनाने के लिए पिया गया शराब का आखिरी घूंट 17 लोगों के लिए साल का ही नहीं, जीवन का आखिरी जाम बन गया। दरअसल, आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग स्थानों पर जहरीली शराब पीने के कारण शनिवार से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में कृष्णा जिले के 16 और नलगोंडा का एक व्यक्ति है। नए साल की सुबह होने से कुछ घंटे पहले कृष्णा जिले के पोरत्नानगर में यह हादसा हुआ। विपक्ष के नेता व तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटनाओं के लिए सरकार की अक्षमता को दोषी ठहराया है। हाल ही में पश्चिम बंगाल में भी जहरीली शराब पीने से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। आंध्र प्रदेश की तीन जनजातीय बस्तियों में रहने वाले लोगों ने शनिवार को नए साल के स्वागत के लिए देसी शराब पी थी। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरने वालों में तीन महिलाएं भी हैं। मिलावरम और विजयवाड़ा के अस्पतालों में आठ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। 10 लोगों की मौत शनिवार रात को हो गई थी, जबकि पांच की मौत रविवार सुबह हुई। चिकित्सकों ने देसी शराब में मिथाइल अल्कोहल मिले होने की आशंका जताई है। शराब के नमूने को रासायनिक जांच के लिए हैदराबाद भेजा गया है। एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने कहा कि शराब में जहरीला पदार्थ मिला हो सकता है। उप-आबकारी आयुक्त हरविंदर सिंह के पहुंचने पर विजयवाड़ा अस्पताल में तनाव फैल गया। मरने वालों के परिजनों ने आबकारी विभाग के कार्यालय पर धरना देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पीडि़तों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों के साथ धरने पर बैठे तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) नेता डी. उमामहेश्वर राव को पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आबकारी मंत्री एम. वेंकटरमन ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने मिलावरम के आबकारी विभाग के सर्किल इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के निलंबन का आदेश भी दे दिया है। दूसरी घटना नलगोंडा जिले के चोटूप्पल मंडल के रेड्डीबवी इलाके में घटी। यहां नव वर्ष के स्वागत में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आबकारी अधिकारियों ने इस मामले में एक शराब व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। नायडू ने कहा कि सरकार शराब व्यवसायियों के गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है, जिसमें कांग्रेस के कई मंत्री और विधायक लिप्त हैं। उन्होंने शराब व्यवसायियों के गठजोड़ पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की।

I therefore, request you to please pay attention on this social evil and help us where ever needed.


Thanking You

Yours Sincerely
AJAY SHARMA

No comments:

Post a Comment