पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर मे, ईस्ट दिल्ली RWAs जॉइंट फ्रंट के सहयोग से एक पोल्यूशन कंट्रोल एक्विपमेंट लगाया गया है. यह Air प्यूरिफाइयर आस पास के लगभग 60 फुट के दायरे से पोल्यूटेड हवा को खींच कर, उसे फिल्टर करके, सॉफ हवा को वापिस भेजता है ताकि उस सॉफ हवा मे साँस लेने वाले लोगों को कुछ रिलीफ मिल सके.
यह एक्विपमेंट, पोल्यूटेड हवा को फिल्टर करते हुए PM10 व PM2.5 जैसे पोल्यूटेंट्स को निकल बाहर करता है जिससे किसी भी तरह की साँस की प्राब्लम वाले लोगोंव बचों को रिलीफ मिल सकता है. यह एक्विपमेंट कृष्णा नगर के एक गुरुद्वारे मे लगाया गया है ताकि लोगों को आत्मिक ज्ञान के साथ साथ शारीरिक आराम भी मिल सके.
ईस्ट दिल्ली RWAs जॉइंट फ्रंट के प्रेसीडेंट, बी एस वोहरा का कहना था की यह पोल्यूटेंट्स लोगों के लंग्ज़ मे, दिल मे और यहाँ तक की आर्टिलेरीएस मे घुस कर उन्हे ब्लॉक कर देते हैं जिससे की लोगों को Brain स्ट्रोक, कारडिक अरेस्ट व अस्थमा जैसे बीमारिओं का सामना करना पड़ता है.
उनका कहना था की इस मोस्ट पोल्यूटेड दिल्ली मे यह एक्विपमेंट एक वरदान साबित हो सकता है, क्योंकि दिल्ली NCR मे हर साल 30000 से ज़्यादा लोग सिर्फ़ इस पोल्यूशन के कारण मारे जाते हैं. उनका कहना था की दिल्ली की सभी RWAs व MTAs को सामने आना चाहिए ताकि लोगों की बेशक़ीमती जान को बचाया जा सके.
इस मोके पर गुरुद्वारे के पर्धान शमशेर सिंग ने भी खुशी जाहिर की और कहा की सभी गुरुद्वारों व मंदिरों मे इस तरह की मशीने लगनी चाहिए जिससे की लोगों को शारीरिक लाभ मिल सके.
No comments:
Post a Comment