Thursday, March 4, 2010

जाम से परेशान आरडब्ल्यूए फेडरेशन डीसी टै्रफिक से मिला

पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता : पूर्वी दिल्ली में यातायात की अव्यवस्था ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। इलाके में व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है, जहां नो एंट्री है, वहां से भी धड़ल्ले से वाहनों का आवागमन हो रहा है। इन्हीं मामलों को लेकर पूर्वी जिले के आरडब्ल्यूए फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने यातायात पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) शरद कुमार सिन्हा से मुलाकात की। पुलिस उपायुक्त ने लोगों को यहां की समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया है। प्रतिनिधिमंडल में अनिल वाजपेयी, ललित मोहन शर्मा, एनएच. जैदी, आरएन संत, वीएन. बाली, टीसी राठौर, मीरा सब्बरवाल और राकेश गुप्ता आदि शामिल थे। इनका कहना था रिहायशी इलाकों में व्यावसायिक वाहनों की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। झील स्कूटर मार्केट से लेकर छाछी बिल्डिंग, कृष्णा नगर के बीच स्थित सतनाम रोड काफी समय से वन वे है, पर यह सिर्फ कागजों में है। इस बारे में लोगों को जानकारी ही नहीं है और यहां टू वे वाहन चलते रहते हैं। जिससे यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। विश्वास नगर में साठ फुटा रोड पर ट्रकों की भारी संख्या में आवाजाही रहती है। ये वाहन सड़क के किनारे ही पार्क किए जाते हैं। आजाद नगर लालबत्ती से रघुवरपुरा तक व्यावसायिक वाहनों की नो एंट्री है, लेकिन इन पर अंकुश नहीं है। यहां यातायात पुलिसकर्मी कभी नजर ही नहीं आते हैं। पुलिस उपायुक्त ने इन समस्याओं को शीघ्र दूर करवाने का भरोसा दिलाया।
with thanks : http://in.jagran.yahoo.com/
submitted by Mr. L M Sharma
www.RWABhagidari.blogspot.com

No comments:

Post a Comment