Friday, July 4, 2014

RTI में यह बात खुल कर सामने आई है की 2008 - 09 से अब तक दिल्ली जल बोर्ड का कोई भी ऑडिट नही हुआ......

जो दिल्ली जल बोर्ड सारी दिल्ली को पानी सप्लाइ करता है, जिस दिल्ली जल बोर्ड की करोड़ों की टर्नोवर है, जिस दिल्ली जल बोर्ड को करोड़ों रुपए नई पाइप लाइन्स डालने के लिए सरकार से मिलते हैं, उस दिल्ली जल बोर्ड का कोई भी ऑडिट नही करवाया जाता....... 

RTI में यह बात खुल कर सामने आई है की 2008 - 09 से अब तक दिल्ली जल बोर्ड का कोई भी ऑडिट नही हुआ...... यानी की किसी को भी नही पता की दिल्ली जल बोर्ड की असलीयत क्या है..... क्या सब कुछ ठीक है या कुछ गड़बड़ है..... कितना पैसा कलेक्ट किया गया और कितना कलेक्ट होना था..... कितना पैसा किधर किधर खर्चा गया..... कितना प्रॉफिट असल में हुआ इसका कोई परमणिक डॉक्युमेंट नही है क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड ने पिछले कई सालों से कोई भी ऑडिट नही करवाया..... 

hairangi है की इस सब के बावजूद, दिल्ली जल बोर्ड, हर साल 10% पानी का टॅरिफ बड़वा देती है और लोगों को उस पर 60% sewer चार्ज भी देना पड़ता है.....  

इसलिए, इस RTI के मद्दे नज़र हम एल जी साहिब से गुहार लगाते हैं की जल्द से जल्द दिल्ली जल बोर्ड का ऑडिट करवाया जाए और पानी का दाम जब से ऑडिट नही हुआ है, उतना कम कर देना चाहिए और excess कलेक्षन्स जनता को वापिस कर देनी चाहिए.

Thasnks

B S Vohra
East Delhi RWAs Joint Front - Federation




No comments:

Post a Comment