Thursday, April 21, 2011

यातायात प्रबन्धक, दिल्ली परिवहन निगम : डी.टी.सी. के ड्राईवर कन्डक्टरों की मनमानी के विषय में शिकायत

सेवा में, दिनांक २१.४.२०११
यातायात प्रबन्धक
दिल्ली परिवहन निगम
बन्दा बहादुर मार्ग,
दिल्ली-११०००९

विषय: - डी.टी.सी. के ड्राईवर कन्डक्टरों की मनमानी के विषय में शिकायत:-

माननीय महोदय जी,

जैसा कि आप को टेलिफोन के माध्यम से दिनांक १९.४.२०११ को रूट नं १९२, बस
नं डी.एल. १ पी ६९५९ केशव नगर तक जाने वाली बस जिसे ड्राईवर ने नत्थूपुरा
पर रोक कर सवारियों को उतारने, तथा बस को केशव नगर ना ले जाने व इस विषय
में कन्डक्टर द्वारा शिकायत पुस्तिका ना देने एवमं सवारियों से बतमीजी
करने के बारे में अवगत किया जा चुका है,

लेकिन अब भी ड्राईवर कन्डक्टर अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
अधिकतर ड्राईवर कन्डक्टर बसों को दोपहर के समय जब बच्चों की छुट्टी का
टाईम होता है तो नत्थू पुरा मोड पर बस रोक कर सवारिय़ों को उतार देते
हैं, जिससे मासूम बच्चे गर्मी मे परेशान होते हैं आगे केशव नगर तक बस ले
जाने के लिये जब बच्चे व अन्य सवारी कहती है तो बतमीजी से गाली गलोंच
करते हैं, यही हाल सांयकाल के समय में होता है, शाम के समय ६ से ८.३० बजे
तक कोई बसे आगे नहीं जाती हैं। कई बार श्री कौशिक साहब ने भी इन की मन
मानी को खुद आकर देख था।

ड्राईवर कन्डक्टरों के वर्ताव से बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग तथा अन्य
सवारियां पैदल चल कर केशव नगर का सफर तय करती हैं, रास्ते में अन्धेरा
होने के कारण कई बार उनके साथ लूट्पाट भी हो चुकी है, या फिर प्राईवेट
सवारी या रिक्से से अपने गनतव्य स्थान तक जाते हैं।
जब की नत्थू पुरा मोड के बाद कई कालोनी के यात्री ड्राईवर कन्डक्टरों के
व्यवहार से परेशान हैं जिससे डी.टी.सी को तो भारी नुकसान हो ही रहा है इस
के साथ अन्य लोग भी दुखी हैं।
इसी तरह कई ड्राईवर कन्डक्टर बसों को केशव नगर से करीब १०० मीटर आगे
झाडियों में ले जाकर बस खडी कर देते हैं ओर आराम से शराब/सिगरेट पीते हैं
या सोए रहते हैं जब कि सवारी बस आने का इन्तजार करती रहती हैं।
इस सम्बन्ध में कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन इस बारे में कोई
कार्यवाही नहीं की जाती।

अत: आपसे निवेदन है कि इस तरह की हरकत करने वाले ड्राईवर कन्ड्क्टरों के
किलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए तथा नत्थूपुरा मोड पर बैठने वाले टाईम
कीपर को केशव नगर स्टेन्ड पर बिठाया जाए जिससे ड्राईवर कन्डक्टरों की मन
मानी पर तो रोक लगेगी ही, डी.टी.सी. को भी काफि फायदा होगा।
धन्यवाद,

प्रार्थी

(चन्दर सिंह कटारिया)
बी-२४६/४, केशव नगर, नजदीक मुक्ती आश्रम, बुरारी रोड, दिल्ली-११००३६

No comments:

Post a Comment