9th April, 2011
पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता : दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी ने निगम पार्षद जितेंद्र सिंह शंटी पर पूर्वी जिला की भागीदारी बैठक में दुर्व्यवहार करने और धमकी देने का आरोप लगाया और शिकायत शकरपुर थाने में की है। पार्षद जितेंद्र सिंह शंटी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। गुस्साए जलबोर्ड कर्मचारियों ने शुक्रवार को शकरपुर थाने के बाहर प्रदर्शन व नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अपनी शिकायत में दिल्ली जल बोर्ड पूर्वी जिला के जोनल इंजीनियर सत्यप्रकाश ने वार्ड नंबर 238 के निगम पार्षद जितेंद्र सिंह शंटी पर दुर्व्यवहार और धमकी देने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सत्यप्रकाश का कहना है कि बुधवार को पूर्वी जिला उपायुक्त कार्यालय में भागीदारी बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में वे भी विभिन्न आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की समस्याएं सुनने गए थे। वहां पर वार्ड नंबर 238 के पार्षद जितेंद्र सिंह शंटी और झारखंडी रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने उनसे दुर्व्यवहार किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। यह जानकारी जब जल बोर्ड कर्मचारियों को मिली, तो वे म्यूनिसिपल वर्कर्स लाल झंडा यूनियन के महासचिव सुशील कुमार और सचिव उमाशंकर शर्मा के नेतृत्व में शकरपुर थाने पर पहंुचे और वहां प्रदर्शन व नारेबाजी की। यूनियन के सदस्यों ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन एवं शिकायत दी। उधर, पार्षद जितेंद्र सिंह शंटी का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। धमकी उन्होंने नहीं दी, जलबोर्ड अधिकारी सत्यप्रकाश ने उन्हें धमकी दी थी। जिला उपायुक्त आरके मिश्रा ने उनके बीच सुलह करा दी थी with thanks : Dainik Jagran ; link above
No comments:
Post a Comment