There are thousands of cooperative group Housing Society in delhi which are authorised where Govt is providing no basic facility. and now they are planning to give basic facility to the unauthorised colony. govt is giving step motherly treatment to these cooperative group housing society. when these step motherly treatment will stop ?
chander mohan
navrachna appartment,
delhi-110032
please read as below :
484 अवैध कॉलोनियों का प्रोफाइल तैयार, कॉलोनियों को नियमित करने पर मिलेंगी बुनियादी सुविधाएं
नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने 895 कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव तैयार किया था, उनमें से साउथ दिल्ली में स्थित 484 कॉलोनियों का प्रोफाइल तैयार किया गया है, ताकि कॉलोनियों को भविष्य में कभी नियमित होने पर लोगों को बुनियादी सुविधाएं तुरंत उपलब्ध हो सके। कॉलोनियों की प्रोफाइल रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कुल 1797 अवैध कॉलोनियां हैं, जिनमें से 1008 कॉलोनियां अकेले साउथ एमसीडी एरिया में हैं।
साउथ एमसीडी ने अवैध कॉलोनियों की जो प्रोफाइल रिपोर्ट तैयार की है, उसके मुताबिक साल 2008 तक दिल्ली में 1639 कॉलोनियां अवैध थीं। 2008 में इनकी सूची तैयार करने के बाद से अब तक 158 नई अवैध कॉलोनियां सामने आई हैं। नई अवैध कॉलोनियों को मिलाकर दिल्ली में अब अवैध कॉलोनियों की कुल संख्या 1797 हो गई है। इसमें अवैध कॉलोनियों की जो पुरानी लिस्ट थी, उसमें साउथ एमसीडी एरिया में 980 कॉलोनियां थीं। नई अवैध कॉलोनियों में साउथ एमसीडी एरिया की 28 कॉलोनियां हैं।
अफसरों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने सितंबर 2012 में अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का जो प्रस्ताव बनाया था, उनमें से 484 कॉलोनियां साउथ एमसीडी एरिया में हैं। इनमें से 220 कॉलोनियां निजी जमीन और 264 कॉलोनियां सरकारी जमीन पर स्थित हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक 1977 से 1994 के बीच दिल्ली सरकार ने कुल 567 कॉलोनियों को नियमित किया, जिनमें से 202 कॉलोनियां साउथ एमसीडी एरिया की थीं। अफसरों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने जिन अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव बनाया है, उन कॉलोनियों का प्रोफाइल पहले से तैयार कर रखा जा रहा है ताकि भविष्य में जब कभी इन कॉलोनियों को नियमित किया जाता है, तो यहां रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का खाका तैयार करने में अधिक समय न लगे।
दिल्ली सरकार ने 895 कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव तैयार किया था, उनमें से साउथ दिल्ली में स्थित 484 कॉलोनियों का प्रोफाइल तैयार किया गया है, ताकि कॉलोनियों को भविष्य में कभी नियमित होने पर लोगों को बुनियादी सुविधाएं तुरंत उपलब्ध हो सके। कॉलोनियों की प्रोफाइल रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कुल 1797 अवैध कॉलोनियां हैं, जिनमें से 1008 कॉलोनियां अकेले साउथ एमसीडी एरिया में हैं।
साउथ एमसीडी ने अवैध कॉलोनियों की जो प्रोफाइल रिपोर्ट तैयार की है, उसके मुताबिक साल 2008 तक दिल्ली में 1639 कॉलोनियां अवैध थीं। 2008 में इनकी सूची तैयार करने के बाद से अब तक 158 नई अवैध कॉलोनियां सामने आई हैं। नई अवैध कॉलोनियों को मिलाकर दिल्ली में अब अवैध कॉलोनियों की कुल संख्या 1797 हो गई है। इसमें अवैध कॉलोनियों की जो पुरानी लिस्ट थी, उसमें साउथ एमसीडी एरिया में 980 कॉलोनियां थीं। नई अवैध कॉलोनियों में साउथ एमसीडी एरिया की 28 कॉलोनियां हैं।
अफसरों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने सितंबर 2012 में अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का जो प्रस्ताव बनाया था, उनमें से 484 कॉलोनियां साउथ एमसीडी एरिया में हैं। इनमें से 220 कॉलोनियां निजी जमीन और 264 कॉलोनियां सरकारी जमीन पर स्थित हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक 1977 से 1994 के बीच दिल्ली सरकार ने कुल 567 कॉलोनियों को नियमित किया, जिनमें से 202 कॉलोनियां साउथ एमसीडी एरिया की थीं। अफसरों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने जिन अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव बनाया है, उन कॉलोनियों का प्रोफाइल पहले से तैयार कर रखा जा रहा है ताकि भविष्य में जब कभी इन कॉलोनियों को नियमित किया जाता है, तो यहां रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का खाका तैयार करने में अधिक समय न लगे।