By B S Vohra, New delhi, May 30 : बचपन मे सुना करते थे कि दूर कहीं आसमानों मे एक ओज़ोन की लेयर होती है ओर अगर वो कट गई तो सूरज की पेरा बेंगनी किरणें धरती पे आ जाएँगी जिससे कई तरह की बीमारियों का ख़तरा हो जाएगा. समय बीतता गया और जैसे जैसे हम बड़े हुआ, यह सुनाई देने लगा की पोल्स के आसपास ओज़ोन की लेयर कट गई है. लेकिन आज पहली बार है की जब हम सुन रहे हैं ही वो पेरा बेंगनी किरणें दिल्ली तक पहुँच चुकी हैं.
दिल्ली मे आजकल UV इंडेक्स 8 के लगभग बोला जा रहा है यह भी कहा जा रहा है कि अगर ये UV इंडेक्स 10 से ज़्यादा हो जाए तो लोगों के लिए बहुत ख़तरनाक हो सकता है क्योंकि ऐसे मे अगर कुछ देर भी धूप मे इन पेरा बेंगनी किरणों के तले रहा जाए तो स्किन कॅन्सर जैसी भयावह बीमारियाँ हो सकती हैं. जबकि एक विदेशी वेबसाइट का कहना है की दिल्ली मे इन दिनो UV इंडेक्स 12 के करीब चल रहा है.
अब दिल्ली मे UV इंडेक्स 8 है, 10 है या फिर 12, इसका जवाब तो सरकारी मॉनिटरिंग एजेन्सीस ही दे पाएँगी लेकिन इतना तो तय है की आज हम लोग उस मुकाम पे पहुँच चुके है जहाँ विटामिन D के लिए भी, अगर हम धूप मे खड़े होते हैं तो स्किन कॅन्सर का ख़तरा मोल लेना पड़ेगा.
ख़तरा तो बहुत बड़ा है, मौत अपना मूह फाडे हम लोगों के घरों तक पहुँच चुकी है. अभी भी अगर हम लोगों ने होश नही ली तो आने वाले दिनो ओर सालों मे लाखों लोग बीमारियों के शिकार हो कर काल के ग्रस्त हो जाएँगे. अब देखना है की हमारी सरकार इस बड़े ख़तरे को कैसे अंजाम तक पहुँचाती है.