SELFIE WITH GARBAGE - IT'S THE PROTEST AGAINST THE DIRTY POLITICS OF EAST DELHI.
अगर आपको भी इस कचरे से तकलीफ़ है तो अपना मोबाइल उठाइए, सेल्फिे लीजिए और हमें सेंड करिए, वरना किसी कोल्हू के बैल की तरह आँखों पे पट्टी बाँधे घूमते रहिए. मर्ज़ी आपकी. बिना रोए तो माँ भी बचे को दूध नही देती, ये तो गंदी राजनीति है. ALL THE PICS ARE BEING UPLOADED AT - https://twitter.com/rwabhagidari
Pathetic condition of the residents of east Delhi
- 8 strikes of sanitation workers in less than 4 yrs
- trending now
- garbage littered all over east Delhi
SELFIE WITH GARBAGE IS A SERIOUS PROTEST
AGAINST THE NON ACTION OF AUTHORITIES.
The SAD STATE OF AFFAIRS...... BS Vohra
18 दिन हो गए पूर्वी दिल्ली की सड़कों पर झाड़ू लगे हुए. जगह जगह कूड़े के ढेर, बदबू, मच्छर, क्या कोई है जो की जनता की सुध लेगा या फिर अगले चुनावों तक सब कुछ ऐसा ही चलेगा? दिक्कत तो इस बात की है कि 17 दिन बीत जाने के बाद भी, कहीं कोई आशा की किरण नज़र नही आ रही. MCD बोलती है कि फंड्स नही हैं. दिल्ली सरकार बोलती है कि पूरे फंड्स दे दिए हैं, और जनता है कि कुछ बोलती ही नहीं. आँखों पे पट्टी बँधे, किसी रहेट के बैल की तरह चुप चाप चली जा रही है.
Getting so many pics on WhatsApp. Can not upload all those as it will become SPAM in the account of our Leaders. Already uploaded around 25 pics. Now onwards will upload only the selected pics. However, keep on sending your pics. Our protest will continue until the strike is over.
Thanks
B S Vohra
President,
East Delhi RWAs Joint Front - Federation