नई दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली चुनाव में सही उम्मीदवार चुनने और पसंद नहीं आने पर राइट टू रिजेक्ट के इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक करने के लिए दिल्ली के आरडब्ल्यूए एसोशिएशन ने सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान शुरू किया है। जल्द ही यह अभियान डोर टू डोर कैंपेन में तब्दील होगा।
ईस्ट दिल्ली आरडब्ल्यूए ज्वाइंट फ्रंट के अध्यक्ष वीएस वोहरा ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर Voice of Delhi के नाम से पेज बनाकर इस अभियान को शुरू किया है। उन्होंने बताया कि वे लोगों से सिर्फ वोट करने की अपील करने के साथ अच्छा उम्मीदवार चुनने के लिए कह रहे हैं। चाहे वह किसी दल का हो या निर्दलीय उम्मीदवार।
सोशल मीडिया पर आरडब्ल्यूए यह भी बता रहे हैं कि अगर आपको कोई उम्मीदवार पसंद नहीं है तो ईवीएम पर नन ऑफ एबव यानी राइट टू रिजेक्ट के अधिकार का इस्तेमाल करें, मगर मतदान करने जरूर जाएं।
with thanks : Amar Ujala
Voice of Delhi
East Delhi RWAs Joint Front
www.RWABhagidari.com
www.RWABhagidari.blogspot.in
https://www.facebook.com/VoiceofDelhiRWAs
Voice of Delhi
East Delhi RWAs Joint Front
www.RWABhagidari.com
www.RWABhagidari.blogspot.in
https://www.facebook.com/VoiceofDelhiRWAs