Showing posts with label रूट नंबर 109 कि बसों के संबंध में एवं डी.टी.सी.कार्यालय. Show all posts
Showing posts with label रूट नंबर 109 कि बसों के संबंध में एवं डी.टी.सी.कार्यालय. Show all posts

Sunday, May 4, 2014

रूट नंबर 109 कि बसों के संबंध में एवं डी.टी.सी.कार्यालय


श्री मान वरिष्ठ प्रबंधक जी, 
(यातायात),
सिंधिया हाउस, नई दिल्ली, 

विषय :- रूट नंबर 109 कि बसों के संबंध में एवं डी.टी.सी.कार्यालय के पत्र क्रमांक No.TR/2/Sch/Rt/(109)/14/1309 Dated 04/04/2014 व आर डब्लू ए के पत्र दिनांक 7/4/14 व 10/4/14 के सन्धर्भ में। 

महोदय,
           उपरोक्त विषय के सन्धर्भ में आपका ध्यान बांकनेर गाव व उसके आस पास बसी कालोनी कि लगभग 35 हज़ार कि आबादी कि तरफ दिलाना चाहता हूँ यहाँ से हजारो कि संख्या में दैनिक यात्री अपनी रोज़ी रोटी के लिए अपने गंतव्य स्थान तक जाते है और सैकड़ो कि संख्या में रोज़ाना यहाँ कोई कालेज ना होने के कारण दिल्ली विश्वविधालय के लिए छात्र एवं छात्राए अपने कालेज जाते है लेकिन उनको दिल्ली में जन्म लेने के बावजूद दिल्ली परिवहन निगम कि सेवा से वांचित होना पड़ता जबकि वह अपना रियायती पास भी बनवाते है फिर भी उन्हें प्राइवेट व असुरक्षित वाहनो का प्रयोग करना पड़ता है यहाँ कोई हसपताल न होने के कारण बीमारो, बुजर्गो और महिलाओ को डेढ़ किलोमीटेर पैदल चल कर नरेला से बसे पकड़ कर पहुँचना पड़ता है। और श्री मान जी आपके ध्यान में लाया जाता है कि रूट नंबर 708 /A,109,175 कि एक भी बस सड़क पर ना होकर केवल फाइलों में चल रही है और रूट नंबर 131 कि सढुल कि बसो में स्कूल बसों के ट्रिप उठाए जाते है हक़ीक़त में केवल एक दो बसे ही सड़क पर चल रही है इस बारे आर डब्लू ए बाँकनेर शिक़ायत दिनॉंक 7/4/14 व 10/4/14 को भेज चुकी परन्तु तक उपरोक्त विषय अभी तक कोई ठोस कार्यवाही अम्ल मे नहीं लायी गई है  अत : आपसे निवेदन है कि आप उक्त रूटो कि बसो उनके सढुल अनुसार चलवाकर समस्या का समाधान करने का कष्ट करे। 

भवदीय, 
सुंदर लाल खत्री 
महासचिव,
आर डब्लू ए बांकनेर ,
दिल्ली -110040