दिल्ली की सियासी तस्वीर बदलने वाली है. दिल्ली के सभी 272 वार्डों का नक्शा अगले कुछ दिनों में बदल जाएगा. दिल्ली के राज्य चुनाव आयोग ने जो खाका तैयार किया है उसके मुताबिक एक विधानसभा में 3 से लेकर 7 वार्ड तक होंगे, यानी हर 60 हजार की आबादी पर एक वार्ड होगा. लेकिन ये बदलाव सियासी पार्टियों को पसंद नहीं आ रहा है और अब तक आयोग को 80 से ज्यादा सुझाव मिल चुके हैं जिनमें इन बदलावों पर ऐतराज जताया गया है.
MCD वार्डों के डिलिमिटेशन की कवायद
दरअसल दिल्ली के नगर निगम वार्ड के डिलिमिटेशन की कवायद शुरू हो गई. 272 में से लगभग 175 वार्ड तो पूरी तरह बदल जाएंगे, जब 15 जून तक पब्लिक के बीच इसकी पूरी रूपरेखा आ जाएगी. यानी हर 60 हजार की आबादी पर दिल्ली का एक नया वार्ड बनेगा. दिल्ली के चुनाव आयुक्त राकेश मेहता ने कहा कि '2011 की जनसंख्या के मुताबिक नए वार्डों को बनाने की तैयारी चल रही है. अगस्त के अंत तक डिलिमिटेशन का काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद इसे हम दिल्ली सरकार को सौंप देंगे'.
with thanks : AAJTAK : LINK