पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर मे आज पुलवामा मे हुए टेररिस्ट अटॅक मे शहीद होने वाले 44 जवानों को याद करते हुए, उनको शरधंजलि देते हुए एक कॅंडल मार्च निकली गई. इस कॅंडल मार्च मे इलाक़े के सभी मार्केट असोसियेशन्स, RWAs व आम नागरिकों ने हिस्सा लिया.
लोगों मे भारी आक्रोश देखा गया. लोग चाहते थे की भारत की सरकार उन 44 बेकसूर जवानों की हत्या का बदला ले. लोग खुद बॉर्डर पर खड़े होकर लड़ने को तैयार दिख रहे थे. कोई कह रहा था की पाकिस्तान की सारी Embassy को बंद कर देना चाहिए तो कोई युध चाहता था ताकि इस समस्या का एक बारगी हल निकल सके.
यक़ीनन लोगों मे गुस्से की लहर दौड़ रही है और वो चाहते हैं की बस अब और नहीं. इसके बाद अब हमारा कोई भी जवान इस तरह शहीद नही होना चाहिए. पाकिस्तान को सबक सीखाना चाहिए ताकि दोबारा से वो ऐसी हिमाकत ना कर सके.
No comments:
Post a Comment