Saturday, January 4, 2014

आप की सरकार !

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सरकार भी बना ली और एक बड़ा काम भी कर दिया कि बिजली डिस्ट्रिब्यूशन कंपनीज़ के CAG ऑडिट का ऑर्डर दे दिया. इसका हम खुले दिल से स्वागत करते हैं.

लेकिन बिजली के दाम कम करने का जो उनका प्रॉमिस था वो तो बेकार साबित हुआ क्योंकि उन्होने सिर्फ़ 400 यूनिट्स तक के यूज़र्स को रियायत दी और उसके उपर वालों को मिला सिर्फ़ बाबा जी का थुल्लु.

इसी तरह जो उनका 700 लिटेर मुफ़्त पानी का स्टेट्मेंट था, वो भी सिर्फ़ एक मज़ाक बन कर रह गया. अगर आपने 700 लिटेर से उपर उपयोग कर लिया तो ना केवल आपको सारे पानी का बिल देना पड़ेगा बल्कि उसके उपर जो 10% दाम बड़ा है, वो भी देना पड़ेगा और साथ में 60% sewer चार्ज भी.

यानी की, अब 'आप' के सहयोग से, आप के पास, सिर्फ़ एक काम बचता है कि अगर आप बिजली और पानी के पैसे बचाना चाहते हैं तो कृपया सुबह और शाम अपने पानी और बिजली के मीटर को देखते रहो कि कहीं रीडिंग ज़्यादा ना हो जा. इसके साथ ही अगर बे मौसम के पड़ोसी या रिश्तेदार टपकने लगें तो समझ लीजिएगा की उनके पानी और बिजली की रीडिंग पूरी हो चुकी है.

Thanks

B S Vohra
VOICE OF DELHI
A Group of RWAs & like minded persons for United & Timely Voice.

No comments:

Post a Comment