यह जो वोट पड़ा है यह केवल Anti Incumbency का वोट नही है, बल्कि यह वोट है महंगाई के खिलाफ, बिजली के बिल के खिलाफ, गंदे पानी के खिलाफ, भरष्टाचार के इल्ज़ामों के खिलाफ जिसके लिए शायद कॉंग्रेस पार्टी ने कभी विचार ही नही किया. सिर्फ़ फुड सेक्यूरिटी बिल पास कर के अगर आप सोचते थे की आप चुनाव जीत जाएँगे, तो वो ग़लत था. जब आग पेट में लगी हो, अपने घर में लगी हो तो लोगों को मजबूरन उसे बुझाने के लिए उठना पड़ता है और उसका नतीजा है की एक नई नवेली पार्टी ने बड़े बड़े नेताओं को धूल चटा दी. अब सरकार बने या दुबारा चुनाव हो, इन नेताओं को जनता के बारे में गंभीरता से सोचना पडेगा वरना यह सच है की देश की जनता अब जाग चुकी है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment