Wednesday, September 26, 2012

बढ़ी पानी पर परेशानी, और ढीली होगी जेब

नई दिल्ली (एसएनबी)। दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता वीके मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री दिजबो को निजी हाथों में सौंपने से पहले पानी और सीवर की दरों में बेहिसाब बढ़ोतरी करने में लगी हैं। दिल्लीवासी पहले पानी के नए कनेक्शन पर 1110 रुपए अदा करने पड़ते थे, लेकिन अब 2310 रुपए अदा करने होंगे। कनेक्शन कटवाने के लिए भी 100 रुपए की जगह 500 रुपए देने होंगे। जल बोर्ड ने प्रत्यक्ष रूप से पानी के बिलों को पहले ही बढ़ा दिया है और अब अप्रत्यक्ष रूप से हजारों रुपए का बोझ जनता पर डाल दिया है। जनता इसके लिए मुख्यमंत्री को माफ नहीं करेगी
 
with thanks : Rashtriy sahara

1 comment:

  1. Even My DJB Bill for the month is very high. The charges are as under:-

    Total Consumption Charges Rs.274.67
    Sewerage Maintenance Rs.164.80 never charged before
    Water Cess Charge Rs.1.90
    Service Charge Rs.701.80 never charged before
    Meter Rent Rs.58.00 never so high
    TOTAL Rs1201.17

    WHAT SHOULD BE DONE

    PLEASE LET ME KNOW

    ASHISH BANSAL
    9810087788

    ReplyDelete