Friday, March 4, 2022

DSGMC condoles death of two Indian students belong to Karnataka and Punjab in Ukraine



Harmeet Singh Kalka, President and Jagdip Singh Kahlon, General Secretary, DSGMC condoled death of two Indian students belong to Karnataka and Punjab in the war-torn Ukraine .As reported one student died in bomb shelling in Kharkiv and another one died due to suffering from ischemic stroke.  They said that whatever is going on in Ukraine is very unfortunate. The people living there, are facing many ordeals such as hunger and shortage of medical amenities/medicines.  Somehow people are forced to live in bunkers to protect their lives.


Kalka and Kahlon informed that Bhog of Akhand Path of Sri Guru Granth Sahib was performed today at Gurdwara Bangla Sahib for the safe return of Indian students and others stranded in Ukraine and world peace and prayer was also performed for the well being of all.

 Kahlon said that amid adverse conditions, Gurdwara Singh Sabha, Warsaw, Poland providing langar to the war affected needy people following the footsteps shown by Guru Sahibs. People of all religions are taking shelter in this Gurdwara which is good example of integrity in diversity of  India.  He appealed to Indians living in the vicinity to come forward and help the distressed and stranded Indians in Ukraine.

On the occasion, S. Atma Singh Lubana, Vice President, S. Jaspreet Singh Karamsar, Chairman, Dharam Parchar Committee, S. Harjeet Singh Pappa, Member, S. Sukhbir Singh Kalra, Member, S. Gurdev Singh, Member, Ramandeep Singh Thapar, Member, S. Ranjit Singh, Head Granthi, Gurdwara Bangla Sahib and staff of DSGMC and Sangat in large number were present.

 


Friday, February 4, 2022

Middle Class ( taken fom the Face Book of Mr Anil Sood with thanks)

मिडिल क्लास होने का भी अपना फायदा है चाहे BMW का भाव बढ़े या AUDI का या फिर नया i phone लांच हो जाऐ, फर्क नही पङता. मिडिल क्लास लोगों की आधी ज़िंदगी तो झड़ते हुए बाल और बढ़ते हुए पेट को रोकने में ही चली जाती है।  मिक्स-वेज की सब्ज़ी भी तभी बनती हैं जब रात वाली सब्जी बच जाती है।

इनके यहाँ फ्रूटी, कॉल्ड ड्रिंक एक साथ तभी आते है जब घर में कोई बढ़िया वाला रिश्तेदार आ रहा होता है। कपड़ों की तरह खाने वाले चावल की भी तीन वेराईटी होती है; डेली,कैजुवल और पार्टी वाला। छानते समय चायपत्ती को दबा कर लास्ट बून्द तक निचोड़ लेना ही मिडिल क्लास वालों के लिए परमसुख की अनुभुति होती है। ये लोग रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल नही करते, सीधे अगरबत्ती जला लेते है। 

मिडिल क्लास भारतीय परिवार के घरों में Get- together नहीं होता, यहां 'सत्यनारायण भगवान की कथा' होती है। इनका फैमिली बजट इतना सटीक होता है कि सैलरी अगर 31के बजाय 1 को आये तो गुल्लक फोड़ना पड़ जाता है। मिडिल क्लास लोगों की आधी ज़िन्दगी तो "बहुत महँगा है" बोलने में ही निकल जाती है। इनकी "भूख" भी होटल के रेट्स पर डिपेंड करती है. 

इश्क़ मोहब्बत तो अमीरों के चोचलें है, मिडिल क्लास वाले तो सीधे "ब्याह" करते हैं। इनके जीवन में कोई वैलेंटाइन नहीं होता। "जिम्मेदारियां" ज़िंदगी भर बजरंग-दल सी पीछे लगी रहती हैं। अमीर शादी के बाद हनीमून पे चले जाते है और मिडिल क्लास लोगो की शादी के बाद टेंन्ट- बर्तन वाले ही इनके पीछे पड़ जाते है। मिडिल क्लास बंदे को पर्सनल बेड और रूम भी शादी के बाद ही अलाॅट हो पाता है। 

मिडिल क्लास बस ये समझ लो कि जो तेल सर पे लगाते है वही तेल मुंह में भी रगड़ लेते है। एक सच्चा मिडिल क्लास आदमी गीजर बंद करके तब तक नहाता रहता है जब तक कि नल से ठंडा पानी आना शुरू ना हो जाए। रूम ठंडा होते ही AC बंद. दरअसल मिडिल-क्लास तो चौराहे पर लगी घण्टी के समान है, जिसे अंधी-बहरी, अल्पमत-पूर्णमत हर प्रकार की सरकार पूरा दम से बजाती है. 

फिर भी हिम्मत करके मिडिल क्लास आदमी की पैसा बचाने की बहुत कोशिश करता हैं लेकिन बचा कुछ भी नहीं पाता. मिडिल मैन की हालत पंगत के बीच बैठे हुए उस आदमी की तरह होती है जिसके पास पूड़ी-सब्जी आते-आते खत्म हो जाती है. मिडिल क्लास के सपने भी लिमिटेड होते है "टंकी भर गई है, मोटर बंद करना है, गैस पर दूध उबल गया, चावल जल गया🤫