Tuesday, August 14, 2012

Happy Independence Day

Happy Independence Day

Aao Jhuk ke salaam karen unko,
jinke hisse me ye mukam aata hai,
Khushnaseeb hota hai wo lahu,
jo apne desh ke kaam aata hai.

" JAY HIND " " JAY BHARAT "
Swatantrata Diwas ki Aap Sab ko Hardik Shubhkamnayen.


With best regards


TEAM
East Delhi RWAs Joint Front

{ A federation of RWAs }
www.RWABhagidari.blogspot.com
www.RWABhagidari.com 

PROUD TO BE AN INDIAN !

PROUD TO BE AN INDIAN

=--..__..-=-._. 
!=--..@..-=-._; 
!=- -....-=-._; 
! 
! 
i 
i 

 
121,00,00,000 people


5,68,000 villages.


4120 taluks


619 Districts.


31 states. 

 
1618 languages. 

 
6400 castes ,


6 ethnic groups ,


29 festivalS.


1 COUNTRY, 

 
PROUD TO BE AN INDIAN.

B S Vohra 
East Delhi RWAs Joint Front
www.RWABhagidari.blogspot.com
www.RWABhagidari.com

CRY : Child Right & You !


Friday, August 10, 2012

Planning Commission approves Delhi's Rs 15,862 crore outlay for 2012-13

NEW DELHI: The Planning Commission today approved Delhi's Rs 15,862 crore annual Plan for 2012-13 which is 11.7 per cent higher than the outlay for the last fiscal..........

"We have agreed to a Plan size of Rs 15,862 crore. They have ambitious 12th Plan (2012-17) target of Plan expenditure at Rs 90,000 crore," Ahluwalia told reporters after the meeting.


Commenting on the state's performance, Ahluwalia said: "Delhi is doing very well. We are quite impressed by the percentage of expenditure (65 per cent) that is going to social services, which is really very high".


"I am satisfied with Delhi Jal Board's operational plan wherein they would expand sewerage network in Delhi," he added.
.............

On its proposal of direct subsidy, she said, "The panel also agreed to the proposal of
Delhi Government to provide either cash or food items under the public distribution system."

About the public private partnership in a water project, she said, "They have asked us to go ahead with that."
Under this PPP arrangement, there will be round the clock water supply in some of the areas under a pilot project.

The Chief Minister said that the state has opted for a zero loan budget that would get around 92 per cent of funding from its own sources as in the 12th Plan outlay of Rs 90,000 crore, Rs 83,137 crore would come from state's own sources.


She said that the new schemes which would be launched this year include Dilli Swarozgar Yojana under which members of SC,ST, OBC and minorities would get a loan of Rs 5 lakh for self-employment. Besides, a scheme to make Delhi a kerosene-free city would also be launched shortly.


State would also launch a mission in the 12th Plan to improve health indices which would include setting up of three new medical colleges and five nursing schools.


Power generation
capacity in the state is also proposed to be increased to 4,730 MW during the 12th Plan from the present level of 2,232 MW.

with thanks : ECONOMIC TIMES : LINK

Thursday, August 9, 2012

New water supply model will help private players: Experts

New Delhi, Aug 8 — The absence of regulatory mechanism in the Public-Private Partnership (PPP) model in the water sector will help private players make profit rather than solve Delhi's water crisis, experts believe.

"The government wants reform in the water sector through PPP but there is no regulatory mechanism to monitor the operation of private players, who only aim to make money," said Himanshu Thakkar, the coordinator of South Asian Network for Dams, Rivers and People.

The Delhi government has decided to introduce reform in water management through PPP project.

"More water will be supplied to those who consume water in large quantity, as according to the slabs the more you consume, the more you pay. The focus will be on hotels and other big entities rather than households," said Thakkar here Tuesday.

He was speaking at a discussion on 'Water Scarcity in Delhi - Soaring Demand or Mismanagement' here Tuesday.

Thakkar lamented the sorry state of affairs at the Delhi Jal Board which, he said, needs more transparency and efficiency in its functioning.

"Delhi is a spoilt child as all its demands are met immediately. It has enough water to supply to the residents but still it wants water from Renuka Dam project in Himachal Pradesh which has several discrepancies," Thakkar said.

Another environmental expert, Manu Bhatnagar said that of 930 million gallons per day water supplied to the residents, only 600 million gallons reach them.

"This amounts to almost 40 percent leakage in the water supply," said Bhatnagar, who heads the Natural Heritage Division at INTAC.

He expressed concern over the profligate use of water by people in the city, and cited how 15 million gallons of water is wasted everyday on washing cars in the capital.

IANS


with thanks DAILY NEWS : LINK 

D K Gupta ji : JRWA


Wednesday, August 8, 2012

Where is poor ?????





























taken from Net : FB : with thanks.

New friendship !


केजरीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Arvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल
प्रेमदेव शर्मा
मेरठ।।
यहां की एक अदालत में अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने वाले स्थानीय शिक्षक हरीशवीर का आरोप है कि राजनैतिक पार्टी नहीं बनाने और किसी राजनैतिक पार्टी में शामिल नहीं होने के अपने वायदे से अरविंद केजरीवाल मुकर गए हैं।

मेरठ के सिविल लाइन निवासी पेशे से प्रवक्ता हरीशवीर ने मंगलवार को एसीजेएम कोर्ट नंबर पांच की अदालत में कौशाम्बी निवासी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ याचिका दायर की है।

उन्होंने बताया कि केजरीवाल के आंदोलन पर विश्वास करके वह शुरू से ही उनके आंदोलन से जुड़े थे, लेकिन पिछले दिनों अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल द्वारा राजनीति में आने की घोषणा से उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे धोखाधड़ी है।


with thanks : NavBharat Times : LINK : for detailed news.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के १०० दिन - जनापेक्षाओं पर खरा उतरने का सकारात्मक प्रयास

8 अगस्त २०१२ पूर्वी दिल्ली नगर निगम

आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम को १०० दिन सम्पूर्ण हो रहे है. ये १०० दिनों में जहाँ एक और भविष्य की गंभीर चुनौतियों का अहसास हुआ है वही दूसरी और एक संतुष्टि भी है की नए नगर निगम की स्थापना के इन शुरुआती दिनों में हमने जनाकांक्षाओं और जनापेक्षाओं पर खरा उतरने का एक सकारात्मक प्रयास किया है.

इस अवसर पर मै धन्यवाद देना चाहूंगी हमारे समर्पित एवं कर्मठ निगम पार्षदों का जिन्होंने चुने जाने के तुरंत बाद सीधे जनता के बीच में जाकर काम करना आरम्भ किया, हमारे स्थायी समिति व अन्य समितियों के अध्यक्षों व सदस्यों का जिन्होंने संसाधनों की कमी के बावजूद समितियों की जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम देना शुरू किया, हमारे निगम के कर्मचारियों का जो विषम परिस्थितियों में भी जनसेवा में संलंग है व निगम के आयुक्त सहित सभी अधिकारीयों का जिन्होंने निगम को सुचारू रूप में लाने की दिशा में निरंतर प्रयास किया.

साथ ही धन्यवाद देना चाहूंगी मीडिया के साथियों का जिन्होंने पिच्च्ले सौ दिनों के दौरान रात दिन निगम की समस्याओं व जनता की भावनाओ को प्रकट करने की अपनी जिम्मेदारी को ना केवल बखूबी निभाया है वही हमारी कमियों से हमें आगाह भी किया है तथा अच्छे प्रयासों में हमारा साथ देकर मनोबल बढ़ाने का सकारात्मक कार्य भी किया है.

पिछले १०० दिनों में किये गए कार्यो पर अगर नज़र डाले तो कुछ विशिष्ट प्रयास इस प्रकार रहे: -

नए नगर निगम के कामकाज को तेजी से पटरी पर लाये, चाहे निगम कार्यालय की व्यवस्था सृदुढ़ करने की बात हो या अधिकारियों की व्यवस्था की, १०० दिनों के भीतर टेंट में कार्यालय लगाने की परिस्थिति से निगम को एक सुचारू व्यस्था प्रदान करने का असंभव सा दिखने वाला कार्य पूर्वी दिल्ली नगर की टीम द्वारा कर दिखाया गया.

जबरदस्त आर्थिक संकट (ऐसी स्थिति जहाँ जरूरतमंदो को पेंशन तक समय पर दे पाना मुश्किल लग रहा था) व साधनों व संसाधनों की भारी कमी के बावजूद निगम पार्षदों की इक्छाशक्ति व निगम कर्चारियों व अधिकारियो की कर्मठता से जनापेक्षाओं पर खरा उतरने का यथासंभव प्रयास किया
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की विशिष्ट पहचान स्थापित की - इन १०० दिनों में महापौर व आयुक्त द्वारा नियमित दौरों व जनसंपर्क अभियान व निगम पार्षदों द्वारा "नगर निगम - आपके द्वार" की अवधारणा पर चलते हुए घर घर व गली गली जाकर जनता के मन में निगम के प्रति एक विश्वास की भावना को उत्पन्न करने में सफल रहे
जन भावनाओं का सम्मान करते हुए गौ पालन का समर्थन में प्रस्ताव पारित किया
पूर्वी दिल्ली के इतिहास में पहली बार एक एतिहासिक पहल करते हुए "सवा लाख पौधों के पौधारोपण" का वृहद् अभियान प्रारम्भ किया. हरित व विकसित नगर निगम की अपनी प्रतिबद्धता को कार्य के द्वारा साबित किया
महापौर द्वारा जनता से सीधे तौर पर जुड़े निगम के कार्यो जैसे डिस्पेंसरी, मिड डे मील, सामुदायिक सुविधाएँ, सफाई, अस्पताल प्रबंधन, इत्यादि के सीधा व आकस्मिक निरिक्षण द्वारा गुणवत्ता में सुधर की दिशा में अनूठी पहल
फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से जनता एवं महापौर व निगम का सीधा संपर्क स्थापित किया
डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. निगम के सभी वार्डो में इससे सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किये गए.
निगम के रिवेन्यु बढ़ने व नागरिको को सुविधाएँ देने हेतु विभिन्न स्थानों पर "संपत्ति कर" जमा करवाने के लिए केम्पो का आयोजन किया गया
गीता कालोनी के शमशान घाट के दौरे के पश्चात सुधार हेतु महापौर कोष से धन उपलब्ध करवाने की पहल
शिव विहार में वर्षो से जर्जर भवन में चल रहे प्राथमिक विद्यालय को स्थानांतरित करवाया व नए भवन निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त किया
कल्याण पूरी में निगम की डिस्पेंसरी के लिए बनाये गए भवन को अवैध कब्ज़े से मुक्त कराया
RWA - RWC को निगम से जोड़ने की दिशा में पहल की, विभिन्न RWAs के प्रतिनिधियों से मुलाकात व उनकी भागीदारी से निर्णय लेने की कोशिश शुरू की .
वर्षा जल संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयास करते हुए " वर्षा जल संरक्षण" को भवन निर्माण का अभिन्न अंग बनाने की दिशा में ठोस शुरुआत की
केशव उद्यान वेलकम झील में गंदे पानी को ट्रीट करके सुन्दर झील में विकसित करने की सुन्दर परियोजना का शुभारम्भ किया गया
सोनिया विहार में ५२ कमरों के चार मंजिला नए प्राथमिक विद्यालय भवन के निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ
सोनिया विहार में डिस्पेंसरी हेतु भूमि की पहचान कर निर्माण की दिशा में ठोस प्रयास
सोनिया विहार में लगभग १ करोड़ रूपये के कार्यो की टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत
सीलमपुर में नए सामुदायिक भवन को क्रियान्वित किया
पूर्वी दिल्ली में पार्किंग की सुविधा की दिशा में कार्य करते हुए ६ नयी पार्किंग स्थानों की पहचान का कार्य पूरा किया गया
पूर्वी दिल्ली में स्थित एक मात्र निगम अस्पताल स्वामी दयानंद अस्पताल के नियमित दौरों के द्वारा नए भवन में स्थानांतरित होने की प्रक्रिया को गति दी, नए भवन में आवश्यक स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई

सभी निगम पार्षदों द्वारा अपने अपने वार्ड स्तर पर भी इसी प्रकार के विभिन्न प्रयास किये जा रहे है.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्थापना के प्रथम सौ दिनों के प्रयास एक अच्छी शुरुआत तो है पर अभी बहुत कुछ करना बाकि है. पूर्वी दिल्ली शेष दिल्ली की तुलना में विकास की दौड़ में पिछड़ा रह गया है, यहाँ विकास को समुचित रूप से शेष दिल्ली के समक्ष लाने के लिए जिस प्रकार के विशेष आर्थिक पैकेज व समर्थन की आवश्यकता है उसकी उपलब्धता तो दूर अभी तो न्यूनतम संसाधनों तक के आभाव का सामना करना पड़ रहा है.

पर हम प्रतिबद्ध है की तमाम रूकावटो व बाधाओं के बावजूद हम पूर्वी दिल्ली नगर निगम को ना केवल विकास के पथ पर आगे ले जायेंगे बल्कि साथ ही यहाँ पारदर्शिता व जन भागीदारी की अनूठी मिसाल देकर एक आदर्श नगर निगम के अपने सपने को पूरा करेंगे.

डॉ. अन्नपुर्णा मिश्रा
Mayor : East Delhi MCD

Tuesday, August 7, 2012

Letter to Anna ji


Letter to ANNA ji

I am surprised and shocked to read your decision of stopping the activities of Team Anna and disbanding the core committee which was formed to fight for jan lokpal. I am sure it must be a disappointment to many. A strong lokpal has been the need of the hour to control rampant corruption in the country. Your movement has brought this issue on center stage and forced the govt. to come out with the bill which is pending for enactment since more than four decades. UPA must have heaved a sigh of relief over your decision but not the right minded people in the country. It is true that none of the political parties wanted to have the bill on the lines proposed by you, yet your movement should have continued to keep all the decision makers under pressure to listen to will of the people. Your decision is going to fritter away all the steam you have generated till now.

Ever since grand success of your movement last year, your team had lost its focus. It became directionless. It changed its tracks by targeting 15 ministers of the UPA, attacked BJP - Narendra Modi, RSS and other political parties with the result you lost all the goodwill and support you got from them during your agitation in 2011. Now your team is considering, forming a political party and contesting election in 2014. Do you think you will be able to win substantial number of seats by fielding men of impeccable integrity and clean image so as to have your say in parliament?

You have also announced that you will neither form a political party nor contest elections but support candidature of those who are clean. Annaji agitation succeeded because of you and if you are not its part don’t expect any success. Moreover winning elections under the present electoral system is not easy. You know it well so does your team. I therefore am of the opinion please drop the idea of forming a political party without you or with you and contesting elections. Your USP is social and govt. reforms and you must pursue it wholeheartedly. You will have full support of young and middle class Indians throughout the country. We look towards you for reforming the present political system hence don’t disappoint us. 

Best wishes and regards
SATYENDRA MALIK