1. अगर आपके इलाके में कोई बुजुर्ग हैं जिनको कोई पूछने वाला नहीं है, कोई बदसलूकी करता है, पेंशन नहीं लगी हुई है, किसी तरह की मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है, तो आपसदारी निभाइये
2. अगर आप किसी ऐसी महिला को जानते हैं, या फिर आप खुद कोई महिला हैं और किसी मुसीबत में हैं, कोई छेड़खानी करता है, कोई तंग करता है, तो आपसदारी निभाइये.
3. अगर आपके आस पास कोई ऐसे बच्चे हैं जो की बेगारी कर रहे हैं, स्कूल नहीं जाते, या फिर आवारागीरी करते हैं, तो आपसदारी निभाइये.
4. अगर आपके इलाके में किसी तरह की कोई नाज़ायज़ एक्टिविटी चल रही है, तो आपसदारी निभाइये.
5. अगर आपके इलाके में कोई सफाई की प्रॉब्लम है, पीने के पानी की प्रॉब्लम है, सड़कों पर खड़े हैं, जल भराव होता है, नालियों की हालत सही नहीं है, पार्क का सही तरीके से रख रखाव नहीं हो रहा है, बिजली के तार लटक रहे हैं, एन्क्रोचमेंट है, ट्रैफिक जैम होता है, तो आपसदारी निभाइये.
6. अगर आपके इलाके में कहीं भी कूड़ा जल रहा है, या जलाया जाता है, या कोई अलाव जलाया जाता है, तो आपसदारी निभाइये.
7. अगर आपके इलाके में कहीं भी वन टाइम प्लास्टिक का इस्तेमाल
हो रहा है, या बिक रहा है, तो आपसदारी निभाइये.
8. अगर आपके इलाके में कोई व्यक्ति ठण्ड में सड़क के किनारे सो रहा है, और वो भी बिना कम्बल या रजाई के, तो उसे ठण्ड में मरने से बचाइए और आपसदारी निभाइये.
9. अगर आपके इलाके में कोई COVID, डेंगू, चिकन गुणया, या मलेरिआ का मामला नज़र आता है, तो आपसदारी निभाइये.
10. अगर आपके इलाके के अस्पताल में दवाइयों, स्टाफ या फिर सफाई की कमी है तो आपसदारी निभाइये.
11. इसके अलावा भी अगर आपका कोई इशू है: आप रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगवाना चाहते हैं, या फिर प्रतिबंधित समय के बाद अगर कहीं कोई लाउडस्पीकर बजता है, या पटाखे चलाए जाते हैं, या कोई पार्किंग प्रॉब्लम है, या फिर किसी भी तरह की धूल उड़ने का कोई ठोस कारण नज़र आता है, तो आपसदारी निभाइये.
These funds can be used under AAPASDARI, for local Repair & maintenance issues as well as for helping the poor, Senior citizens, Ladies, for providing help during any medical emergency, for deploying Rainwater harvesting, plantation drives, etc., by SDM, on the request of local RWAs.
All these can also form a TEAM AAPSADARI DELHI, for any DISASTER MANAGEMENT as we are in the seismic zone 4.
RWAs & MTAs can become a part of this scheme by registering. They all can unite to work for the city as well as for the residents of Delhi, via a control room of AAPASDARI.