नमस्ते।
दिल्ली के अधिकतर इलाकों में पीने का पानी ग्राउंड फ्लोर पर भी बिना पंप लगाए नहीं आता। ऊपर की मंज़िल या वाटर टैंक भरने के लिए तो पंप लगाना अनिवार्य हो गया है।
पंप से पानी खीचने के कारण बिजली का ख़र्चा तो बढ़ता ही है साथ में मेन लाइन की गन्दगी भी आती है और साथ मेँ आती है'हवा' (AIR). कई जगह तो पानी कम और हवा ज़्यादा आती है। किन्तु हमारे पानी का मीटर पानी के साथ-साथ हवा को भी नापता (Read) है। इस तरह वहाँ के लोग पानी से ज़्यादा हवा का भुगतान करने को मज़बूर हैं। इस प्रकार दिल्ली जल बोर्ड जितना पानी सप्लाई नहीं कर रहा उससे कहीं अधिक की बिलिंग हो रही है।
इस विषय पर गंभीरता से विचार करते हुए आगे कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि पानी इतना महंगा हो गया है कि अब हम 'हवा' का भुगतान और नहीं कर सकते। अब हमें यह सुनिचित करना होगा कि दिल्ली जल बोर्ड सही प्रेशर पर पानी सप्लाई करे। इससे बिजली व पानी दोनों के बिल कम हो जाएंगे।
Thanks and Regards,
Vipin Gupta






