Pages

Pages

Tuesday, September 10, 2019

आप अपनी समस्या के बारे में हमें लिखें

दिल्ली के हर इलाके में कोई न कोई समस्या जरूर है। कहीं सड़कों में खड़े हैं तो कहीं सड़कें ही टूटी फूटी हैं, कहीं जल भराव होता है तो कहीं  पीने को भी जल नसीब नहीं होता। कहीं कचरे के ढेर मिल जाते हैं तो कहीं खुले ढलाव बदबू के मारे जीना मुहाल कर देते हैं। कहीं ट्रैफिक जैम है तो कहीं एन्क्रोचमेंट। कहीं पोलुशन के मारे दम घुटने लगता है तो कहीं अस्पतालों में ढंग की ट्रीटमेंट के लिए भी जेब खाली करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आप अपनी समस्या के बारे में हमें लिखें तो हम उसको RWA भागीदारी ब्लॉग और RWA भागीदारी नेटवर्क में अपलोड करके आपकी समस्या को लाइम लाइट में लाने का प्रयास करेंगे। कृपया फोटो या वीडियो जरूर भेजें और अपना नाम, मोबाइल नंबर भी जरूर लिखें।

Thanks

B S Vohra
rwabhagidari@yahoo.in

No comments:

Post a Comment