हुआ तो हुआ, बस अब बहुत हुआ. अब तो दिल्ली ट्रॅफिक पुलिस ने भी हाइ कोर्ट को बोल दिया कि दिल्ली की सड़कें और ज़्यादा बोझा ढोने मे सक्षम नहीं हैं. अब तो सरकार को एक फॅमिली एक कार का नियम लागू कर देना चाहिए. साथ के साथ ऑड ईवन भी चाहिए ताकि ट्रॅफिक स्पीड को भी बदाया जा सके.
No comments:
Post a Comment