Pages

Pages

Friday, February 15, 2019

मेरे अहले वतन पे, आँख उठा देखने वाले - #pulwama #pulwamaterroristattack

पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर मे आज पुलवामा मे हुए टेररिस्ट अटॅक मे शहीद होने वाले 44 जवानों को याद करते हुए, उनको शरधंजलि देते हुए एक कॅंडल मार्च निकली गई. इस कॅंडल मार्च मे इलाक़े के सभी मार्केट असोसियेशन्स, RWAs व आम नागरिकों ने हिस्सा लिया. 




लोगों मे भारी आक्रोश देखा गया. लोग चाहते थे की भारत की सरकार उन 44 बेकसूर जवानों की हत्या का बदला ले. लोग खुद बॉर्डर पर खड़े होकर लड़ने को तैयार दिख रहे थे. कोई कह रहा था की पाकिस्तान की सारी Embassy को बंद कर देना चाहिए तो कोई युध चाहता था ताकि इस समस्या का एक बारगी हल निकल सके. 



यक़ीनन लोगों मे गुस्से की लहर दौड़ रही है और वो चाहते हैं की बस अब और नहीं. इसके बाद अब हमारा कोई भी जवान इस तरह शहीद नही होना चाहिए. पाकिस्तान को सबक सीखाना चाहिए ताकि दोबारा से वो ऐसी हिमाकत ना कर सके.




तुम्हारे हौसलों को हम, क्षणों मे चूर कर देंगे, ज़मीं पे नाक तुम रग्डो, तुम्हें मजबूर कर देंगे, मेरे अहले वतन पे, आँख उठा देखने वाले, तेरे नक्शे कदम को, चुटकियों मे धूल कर देंगे. B S Vohra

No comments:

Post a Comment