Pages

Pages

Sunday, September 30, 2018

स्वच्छता पछवाड़े में लोगों का #SelfieWithGarbage अभियान

एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन अपने एरियर, कॉन्ट्रैक्ट के स्टाफ को नियमित करने और स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले 17 दिन से हड़ताल पर है

स्वच्छता पछवाड़े में लोगों का #SelfieWithGarbage अभियान
पूर्वी दिल्ली में रहने वाले नागरिक कूड़े के ढेर से परेशान हो चुके हैं. लेकिन निगम का ध्यान उनकी इस परेशानी की तरफ नहीं जाता. इससे दुखी होकर पूर्वी दिल्ली के नागरिक अब सेल्फी मोड में आ गए हैं. पूर्वी दिल्ली रेजीडेंट एसोसिएशन के लोग अब सेल्फी विद गारबेज यानी कूड़े के साथ सेल्फी का आइडिया लेकर आए हैं. उन्होंने ये कदम सफाईकर्मियों के 17 दिन के हड़ताल के बाद लगे गंदगी के अंबार से परेशान होकर उठाया है.
आरडब्लूए भागीदारी मूवमेंट के प्रमुख बीएस वोहरा ने कहा- 'अब 17 दिन चुके हैं जब दिल्ली की सड़कों और गलियों की सफाई हुई है और यहां झाड़ू लगे हों. इसका कोई समाधान दूर दूर तक नहीं दिख रहा है. कॉर्पोरेशन का कहना है कि उनके पास फंड नहीं है. वहीं दिल्ली सरकार कह रही है कि उसने फंड जारी कर दिए हैं.'
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक फ्रंट ने जनता से अपील की है कि वो कूड़े के साफ तस्वीर क्लिक करें और उन्हें भेजें. अपील के कुछ घंटों में ही आस पास के लोगों ने कूड़े के ढेर के साथ अपनी फोटो भेजनी शुरु कर दी. गीता कॉलोनी, कृष्णा नगर, धरमपुरा, विकास मार्ग मार्केट, कैलाश नगर और गांधी नगर जैसे इलाकों में स्थिति भयावह है. खास बात ये है कि अभी देश भर में स्वच्छता पछवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी समय एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन अपने एरियर, कॉन्ट्रैक्ट के स्टाफ को नियमित करने और स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर हड़ताल पर है.

निगम का कहना है कि अभी वो गंभीर आर्थिक मंदी से गुजर रहे हैं क्योंकि दिल्ली सरकार ने फंड देने से मना कर दिया है.
with thanks: First Post: LINK

No comments:

Post a Comment