Pages

Pages

Friday, August 18, 2017

शर्म आनी चाहिए - वो आपका कोई चहेता होता, तो आप के दिल पर क्या बीतती ?


शर्म आनी चाहिए दिल्ली वालों को, कि तरक्की की आड़ मे इतने बे गैरत हो गए कि दिल्ली के एक व्यस्तम चौराहे पर, एक आक्सिडेंट विक्टिम, 12 घंटे तक दर्द से तड़प्ता रहा और किसी को भी नज़र ना आया ? उस पर किसी की भी नज़र नही पड़ी, सिवाय उन चोर उचाक्कों के, जो सिर्फ़ उसका बॅग, उसका फोन और उसका पर्स निकाल कर भाग गए. 

वो बंदा 12 घंटे तक उस जगह पर तड़प्ता रहा, सिसकता रहा, जिधर से LG साहिब का घर सिर्फ़ मिनटों के फ़ासले पर है, जिधर से ट्राउमा सेंटर भी सिर्फ़ कुछ मिनटों की दूरी पर है. जिधर से एक बड़ा अस्पताल सिर्फ़ कुछ कदमों की दूरी पर है. जिधर से हर पल ना जाने कितने लोग गुज़रते हैं. 

किसी को भी तरस नही आया कि अगर वो खुद उसको उठा कर अस्पताल नही ले जा सकते तो एक फोन ही कर देते. यक़ीनन शर्म आनी चाहिए दिल्ली वालों को, क्योंकि ऐसा आक्सिडेंट विक्टिम तो कोई भी हो सकता है, किधर भी हो सकता है. 

कल्पना कीजिए कि वो आपका कोई चहेता होता तो आप के दिल पर क्या बीतती ?

SHOCKING : Heartless Delhi: Punish those who look away when accident victims plead for help - Hindustan Times : An accident victim lay on a Delhi road with a broken spine for 12 hours but nobody came to his rescue. Standing by and doing nothing is no less a crime. It’s perhaps time that the Good Samaritan law have punitive provisions for ‘Bad Samaritans’ : LINK

B S Vohra
pic used with thanks to HT

No comments:

Post a Comment