Pages

Pages

Saturday, May 20, 2017

क्या दिल्ली वालों को 900 MGD पानी मिलता है ?

क्या दिल्ली वालों को 900 MGD* पानी मिलता है ?

दिल्ली जल बोर्ड का टोटल अधिकतम प्रोडक्षन है 900 MGD. अब 900 MGD तभी प्रोड्यूस हो सकता है जबकि दिल्ली को पीछे से पूरा पानी मिले. लेकिन अभी हाल ही मे दिल्ली के डेप्युटी CM मनीष सिसोदिया ने कहा कि हरयाणा से 80 MGD पानी कम आ रहा है. इसी तरह से दूसरे सोर्सस से भी गर्मियों मे पानी कम आता है. अब अगर हम सिर्फ़ 80 MGD को ही मान के चलें तो इसका सॉफ मतलब है कि दिल्ली मे पानी का प्रोडक्षन 80 MGD कम होगा. यानी कि इसका मतलब हुआ 900 MGD से 80 MGD कम. बाकी बचा 820 MGD. 



अब अगर दिल्ली जल बोर्ड 820 MGD पानी प्रोड्यूस करता है तो क्या सारे का सारा पानी दिल्ली के लोगों को मिल जाता है ?  

आप ने अक्सर देखा और सुना होगा कि कई इलाक़ों मे नलकों से नालियों का गंदा पानी निकलता है. ऐसा इसलिए होता है कि दिल्ली जल बोर्ड की पाइप्स मे और हमारी अपनी पाइप्स मे लीकेज (Distribution Losses) होती है. जब पाइप्स मे प्रेशर नही होता, तब नालियों का पानी अंदर घुस कर लोगों के घरों मे पहुँच जाता है. लेकिन जब पाइप्स मे प्रेशर होता है, तो उन्ही लीकएजस मे से पानी रिस कर नलियों मे या फिर ज़मीन मे चला जाता है. अब अगर हम इस लीकेज को कम से कम भी मानते हुए 10% की फिगर ले लें, तो पानी बचता है 820 MGD से 80 MGD कम. यानी की 740 MGD.

क्या दिल्ली वालों को 740 MGD पानी मिलता है ? 

आप खुद सोचो कि कई इलाक़ों मे ऐसे प्लांट लगे हुए हैं जो केन्स मे भर भर कर पानी बेचते हैं. टॅंकर घोटाले का नाम भी खूब चल रहा है. वैसे तो आप को पानी नही मिलेगा लेकिन अगर पैसे दे दो तो तुरंत टॅंकर आपके घर पहुँच जाता है. इसका सॉफ मतलब है कि दिल्ली जल बोर्ड के पानी की चोरी भी हो रही है. अब अगर इस चोरी को हम कम से कम 5% भी मान लें, तो भी 740 MGD से 40 MGD कम कर के, पानी बचता है 700 MGD. जबकि पानी की डेमांड गर्मियों मे 1300 MGD से भी ज़्यादा होती है.  इसका ये मतलब हुआ कि दिल्ली वालों को अपनी ज़रूरत का लगभग आधा पानी ही मिल पाता है इन तपती हुई गर्मियों मे और वो भी अगर हम लीकएजस, चोरी इत्यादि को कम से कम मान के चलें.

क्या दिल्ली जल बोर्ड के पानी की लीकएजस और चोरी कम से कम होती है ?

अब अगर ये लीकएजस और चोरी कम से कम ना होकर कही ज़्यादा होती हैं, तो उसका मतलब होगा कि दिल्ली वालों को पानी और भी कम मिलता होगा, तभी तो हर गली मोहल्ले मे लोग पानी की कमी से परेशान नज़र आते हैं.

B S Vohra
Social Activist, President,
East Delhi RWAs Joint Front - Federation
www.RWABhagidari.com


*Figures in Approximation. Pic used with thanks to DJB

No comments:

Post a Comment