Pages

Pages

Wednesday, August 31, 2016

जागो दिल्ली जागो !






























जॉन केरी ने आज दिल्ली वालों को सल्यूट कर दिया कि इतने जल भराव के बाद भी, इतने ट्रॅफिक जाम के बाद भी वो लोग IIT पहुँचे हुए थे. जॉन केरी ने पूछा की क्या आप लोग आज नाव से आए हैं. समझ नही आता की जॉन केरी के इस सल्यूट पर हमे खुश होना चाहिए की उन्होने हमारी बहादुरी व जिंदादिली की तारीफ की या फिर शर्म आनी चाहिए कि आज़ादी के इतने सालों के बाद भी हम किस तरह की जिंदगी गुज़ार रहे हैं. कैसे पिछले 20 - 25 सालों से लगातार हर बार, हर मानसून मे दिल्ली का यही हाल होता है. जागो दिल्ली जागो !

No comments:

Post a Comment