Pages

Pages

Wednesday, May 18, 2016

MCD By - Poll in Delhi !

17.5.2016
आज दिल्ली नगर निगम मे चार सीट जीतने पर दिल्ली परदेश कॉंग्रेस को काफ़ी बल मिला होगा. इससे एक बात तो साबित होती है कि आप किसी भी पार्टी को राइट ऑफ नही कर सकते. दूसरी तरफ AAP भी पाँच सीट्स जीत कर अपना होसला अफजाई कर रही होगी हालाँकि यह नतीजे उसके पिछले आँकड़ों से काफ़ी कम है और अपनी दावे दारी बड़ाने के लिए AAP को काफ़ी कुछ कर के दिखाना होगा. इसी तरह BJP को भी अपने तौर तरीके बदलने पड़ेंगे. लेकिन एक बात तो सॉफ है कि आने वाले चंद महीनो मे शायद दिल्ली का कुछ भला हो जाए, क्योंकि अपनी जीत की आस मे, और इस तिकोने मुक़ाबले मे, टक्कर देने के लिए, सभी पार्टियों को, हक़ीकत की ज़मीन पर उतर कर, कुछ कर दिखाना होगा.

B S Vohra

No comments:

Post a Comment