Pages

Pages

Wednesday, August 19, 2015

दारू पे महंगाई का असर क्यों नही होता ? जवाब दीजिए !




















देख तेरे इंसान की हालत क्या हो गई भगवान ? एक जमाना था जब एक ग़रीब इंसान दाल ओर प्याज के साथ रोटी खा कर गुज़रा कर लेता था. अब तो दाल ओर प्याज भी अमीरों के खाने की चीज़ हो गई है. सिर्फ़ यही शेर समझ मे आता है कि :

इतनी भी मयस्सर नही मयखाने मे, जितनी हम छोड़ दिया करते थे, पैमाने मे


लेकिन हैरानगी तो इस बात की होती है ही दारू का दाम कितना भी बड़ जाए, दारू पे चाहे जितनी भी पाबंदियाँ लगा दी जाएँ, सबसे ज़्यादा भीड़ ओर सबसे लंबी लाइन आपको सिर्फ़ उधर ही मिलेगी. 

ऐसा क्यों ? दारू पे महंगाई का असर क्यों नही होता ? जवाब दीजिए !

No comments:

Post a Comment