राजनीति का खेल देखिए की जिन लोगो ने आपको भारी मॅनडेट दे कर दिल्ली असेंब्ली तक पहुँचाया, उन्ही दिल्ली वालों को आप अस्पताल पहुँचाने का बंदोबस्त कर रहे हैं. सारी दिल्ली आज एक कूड़े के ढेर में तदबील हो गई है. हर चौक, हर गली, हर मोहल्ले में कूड़े के अंबार लगे हुए हैं. बदबू के मारे लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है लेकिन शायद आप को अपने ही झगड़ों से फ़ुर्सत नही है. आख़िर यह सब कब तक चलेगा ? जब आप दिल्ली की सरकार संभालने का दम भरते हैं तो मोदी जी की सरकार से काम निकलवाना भी आपकी ज़िम्मेदारी है और अपने झगड़ों के कारण आप दिल्ली वालों को कूड़े में नही भेज सकते. AAP & BJP, अभी भी संभाल जाइए वरना दिल्ली की RWA खुद सड़कों पे उतार कर आप सब का चक्का जाम कर देंगी.
No comments:
Post a Comment