Pages

Pages

Sunday, May 4, 2014

बांकनेर गाँव मे बिजली कि आँख मिचौनी

श्री मान महा प्रबन्धक ज़ी ,
टाटा पॉवर दिल्ली लिमिटेड़,
नरेला दिल्ली 110040. 

विषय;- बांकनेर गाँव मे बिजली कि आँख मिचौनी के संधर्भ मे शिकायत पत्र। 

महोदय, 
           उपरोक्त विषय के संदर्भ मे आपसे अनुरोध है कि गाँव बाँकनेर मे शुक्रवार कि रात 10 बजे से ही बिजली की आँख मिचौनी चल रही है पूरी रात से बिजली बर -बार आ जा रही जिसके कारण बिजली के उपकरण टीवी फ्रीज़ पंखे व cfl ख़राब हो रही साथ -2  कालेज के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही और इस तप्ती गर्मी मे बुजर्गो को भी कुछ कम दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़ रहा है ? जब शिकायत कक्ष मे सम्पर्क करनें का प्रयास किय जाता है तो उनका भि सन्तोषजनक उत्तर नहीं होता तथा बिजली अधिकारियो से सम्पर्क इस लिये नहीं हो पाता क्योकि उनका या तो मोबाइल बन्द होत है य कवरेज क्षेत्र से बाहर होता है अत: आपसे निवेदन है आप इस और ध्यान देकर समस्या का समाधान करवाने का कष्ट करेंगे और आधिकारियो को मोबइल चालू रखने के निर्देश देंगे। 

धन्यवाद। 

भवदीय ,

सुन्दर लाल खत्री ,
महासचिव,
आर डब्लू ए  बाँकनर ,
दिल्ली -110040 

No comments:

Post a Comment