Pages

Pages

Tuesday, December 3, 2013

MUST VOTE : 4th December : Vote Delhi Vote :

दोस्तो, 

पाँच सालों के बाद एक मौका मिलता है, अपनी वोट डाल कर अपनी मनपसंद सरकार को चुनने का. हम यह नही कहते की किस पार्टी को वोट डालो बल्कि हम तो सिर्फ़ इतना चाहते हैं की आप अपने मत का सदुपयोग करो, अपने वोट का पर्योग करो और अपनी मनपसंद सरकार को चुन लो. 

क्या आप इस मौके का सदुपयोग नही करोगे ? क्या सारा दिन सिर्फ़ व्यर्थ में खराब कर दोगे और फिर बाद में कलपोगे की यह नही हुआ या वो नही हुआ ? 

अभी भी समय है, उठो, जागो, सवेरा होने वाला है, सूरज निकलने वाला है, आप खुद भी वोट डालो और अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों को भी बोलो कि वोट ज़रूर डालनी है. 

आप भी इस देश के ज़िम्मेदार नागरिक हो. हम उम्मीद करते हैं की कल Delhi वाले पिछले सारे रेकॉर्ड तोड़ कर वोट डालने का एक नया कीर्तिमान बनाएँगे. 

धन्यवाद

बी एस वोहरा
www.RWABhagidari.com
www.RWABhagidari.blogspot.in

No comments:

Post a Comment