Pages

Pages

Saturday, June 1, 2013

आबादी बढ़ी, लेकिन पानी की सप्लाई कम


प्रस ॥ नई दिल्ली : दिल्ली में आबादी लगातार बढ़ रही है और पानी की डिमांड भी उसी रफ्तार से बढ़ रही है। लेकिन पहले जितना पानी मिलता था जल बोर्ड अब उतना पानी भी उपलब्ध नहीं करा रहा है। आरटीआई के जरिए खुलासा हुआ कि जल बोर्ड के दो वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट 10 साल पहले जितना पानी प्रड्यूज करते थे, अब उससे कम पानी प्रड्यूज करते हैं। 

ईस्ट दिल्ली आरडब्ल्यूए जॉइंट फ्रंट के प्रेजिडेंट बी. एस. वोहरा ने आरटीआई के जरिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की जानकारी मांगी। इसके जवाब में बताया गया कि वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में 2003-04 मंे 44589 एमजीडी पानी उत्पादन होता था, लेकिन 2012-13 में 44135 एमजीडी ही पानी का उत्पादन हुआ। यानी दस सालों में उत्पादन बढ़ने की बजाय घट गया। इसी तरह चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी पानी का उत्पादन घटा है। 2003-04 में यहां 36860.26 एमजीडी पानी उत्पादन होता था जो 2012-13 में घटकर 33623.93 एमजीडी रह गया। 

with thanks : Navbharat Times : LINK

1 comment:

  1. Deficiency of water is becoming a serious issue day by day in India. Governments need to think something productive for efficient water storage and supply.national news

    ReplyDelete