Pages

Pages

Wednesday, January 2, 2013

सर्दी बढ़ने के साथ बिजली की मांग भी बढ़ी


नई दिल्ली (एसएनबी)। राजधानी में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है बिजली की मांग भी बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 62 मेगावाट की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को राजधानी में बिजली की मांग 3705 मेगावाट पहुंच गई। इस मांग को पूरा करने के लिए राजधानी की बिजली वितरण कंपनियों ने उत्तरी ग्रिड से 1841 और राजधानी के ऊर्जा संयंत्रों से 1380 मेगावाट बिजली का आहरण किया, इसके बाद भी 584 मेगावाट बिजली की किल्लत बनी रही। बिजली की किल्लत के चलते राजधानी के पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली के अलावा उत्तर पूर्व और पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों में अघोषित बिजली कटौती की गई। अघोषित कटौती सोमवार व मंगलवार की रात से शुरू हुई। जिन इलाकों में अघोषित कटौती सुबह से की गई वहां जलापूर्ति भी प्रभावित हुई। मौजपुर निवासी आरके शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह से बिजली वितरण कंपनियां मनमाने तरीके से बिजली कटौती कर रही हैं। प्रभावित इलाकों के लोग यदि नियंतण्रकक्ष फोन कर कटौती के कारणों व बिजली आपूर्ति शुरू होने का समय जानना चाहें तो उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जाती है।  

पूर्वी दिल्ली आरडब्ल्यूए ज्वांइट फोरम के अध्यक्ष बीएस बोहरा ने कहा कि सर्दी शुरू होने के साथ ही पूर्वी दिल्ली समेत अन्य इलाकों में बिजली वितरण कंनियों ने मनमाने तरीके से कटौती शुरू कर दी है। बिजली वितरण कंपनियों के ग्रीवास फोरम से लेकर डीईआरसी अध्यक्ष तक से शिकायत करने के बाद भी निजात नहीं मिल रही है।

with thanks : Rashtriy Sahara

No comments:

Post a Comment