RWABhagidari is the largest network of Resident Welfare Associations - RWAs of Delhi for raising various Social & Civic issues, concerning the general public, on different platforms. You can view more at : www.RWABhagidari.com / www.RWABhagidari.blogspot.com / For Free News Letter Subscription, please mail us at : rwabhagidari@yahoo.in :We don't vouch the views expressed by our visitors.
Pages
▼
Pages
▼
Thursday, November 22, 2012
आजतक के रवि भारती की दुर्घटना में मौत
के लिए ये हफ्ता अच्छा नहीं रहा. पहले राघवेन्द्र मुद्गल की मौत हुई और अब
एक सड़क दुर्घटना में आजतक के पत्रकार रवि भारती की मौत हो गयी. वे आजतक
में बतौर स्ट्रिंगर काम कर रहे हे. आज जब वे किसी शूट के सिलसिले में
मोटरसाइकल से जा रहे थे तब किसी ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया. उन्हें
अस्पताल ले जाया गया , लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. पत्रकार संजीव
चौहान ने उन्हें याद करते हुए
, संस्मरण लिखा है जिसे हम आपसे साझा कर रहे
नहीं रहा खबर पर मर-मिटने वाला
पहले दुनिया जहान को चैन से रहने के लिए हर रात जगाते रहने वाला राघवेंद्र मुद्दगल चले गये। अब खबर के लिए जान की परवाह न करने वाले रवि भारती भी साथ छोड़ गये। 21-11-2012 को दिल्ली से मोबाइल पर एक छोटे भाई का संदेश आया। "SIR, RAVI BHARTI IS NO MORE"....मोबाइल पर बातचीत में पता चला कि वाकई रवि भारती इस मायावी और झंझावती दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। बिना किसी से कोई शिकवा शिकायत किये। रवि की मृत्यु दिल्ली के गीता कालोनी इलाके में खुरेजी चौक पर हुए एक सड़क हादसे में हुई। ये हादसा दिन के करीब 12 बजे हुआ। हादसा उस समय हुआ, जब रवि किसी काम से गीता कालोनी इलाके में ही मोटर साइकिल से जा रहे थे।
पहले दुनिया जहान को चैन से रहने के लिए हर रात जगाते रहने वाला राघवेंद्र मुद्दगल चले गये। अब खबर के लिए जान की परवाह न करने वाले रवि भारती भी साथ छोड़ गये। 21-11-2012 को दिल्ली से मोबाइल पर एक छोटे भाई का संदेश आया। "SIR, RAVI BHARTI IS NO MORE"....मोबाइल पर बातचीत में पता चला कि वाकई रवि भारती इस मायावी और झंझावती दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। बिना किसी से कोई शिकवा शिकायत किये। रवि की मृत्यु दिल्ली के गीता कालोनी इलाके में खुरेजी चौक पर हुए एक सड़क हादसे में हुई। ये हादसा दिन के करीब 12 बजे हुआ। हादसा उस समय हुआ, जब रवि किसी काम से गीता कालोनी इलाके में ही मोटर साइकिल से जा रहे थे।
खुरेजी चौक पर पहुंचते ही रवि की मोटर साइकिल को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। रवि को डॉ. हेडगेवार अस्पताल में दाखिल कराया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया गया। रवि की मौत की खबर सुनकर सन्न रह गया। यूं तो भारत के मीडिया में हर कोई खुद को खुद की ही जुबान से "धुरंधर" कहने से बाज नहीं आता है। मगर रवि भारती इस भीड़ से अलग थे। अलग इसलिए कि वो मीडिया की भेड़चाल में कभी खुद को शामिल नहीं कर पाये। एकदम अलग-थलग रखा उन्होंने खुद को। इस धंधे के प्रपंचों से खुद को बचाकर। मेरी रवि से मुलाकात हुई सन् 2005-2006 में। आजतक में। उस वक्त आजतक दिल्ली के वीडियोकॉन टॉवर में था। दोपहर के वक्त रवि आये। अपना परिचय दिया। और बोले सर आज से मैं आपको रिपोर्ट करुंगा।
पता नहीं नज़र उठाकर मैंने रवि की ओर देखा, तो कुछ अलग सा नज़र आया। अलग ही चमक थी। बात आई गई हो गयी। रवि ने मेरे साथ काम करना शुरु कर दिया। रवि के साथ कई और भी नये साथी आजतक/ दिल्ली आजतक में मेरे साथ जुड़े। रवि की जिम्मेदारी थी दिल्ली के यमुनापार (पू्र्वी दिल्ली) की खबरों का संकलन करना। कई बार मैंने रवि को देखा कि उनसे जो कहा, उसके लिए उनके मुख से "न" नहीं निकला। "ठीक है सर आप फोन काटें। मैं कोशिश करता हूं।" और सच बताऊं रवि की कोशिश कभी भी नाकाम नहीं रही। मुझे जहां तक याद आ रहा है। कुछ स्ट्रिंगर साथ बरसात का बहाना, ठंड का बहाना, स्पॉट घर से काफी दूर होने का तर्क देकर या फिर दूसरे का इलाका होने का तर्क देकर खुद को पीछे खींच लेते थे। लेकिन रवि हमेशा तैयार रहते थे। उन्हें काम से मतलब था। काम से और काम भी वक्त पर। न्यूज चैनल में वक्त की क्या वकत होती है, ये रवि भारती को पता था।
Written by संजीव चौहान (लेखक लंबे समय से टेलीविजन पत्रकारिता में सक्रिय है.)
http://mediakhabar.com/media-article/tv-pluse/4702-aajtak-ravi-bharti-died-in-a-road-accident.html
No comments:
Post a Comment