Pages

Pages

Tuesday, October 23, 2012

स्लैब वापसी से कितना फायदा ? : Nav Bharat Times


नई दिल्ली।। बिजली के पुराने स्लैब की वापसी से दिल्ली वालों का बिजली का बोझ कम होगा। हालांकि यह राहत मामूली है। सबसे ज्यादा फायदा 201 से 300 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को होगा। जैसे-जैसे खर्च बढ़ेगा राहत का रेश्यो भी कम होता जाएगा। जहां अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को बधाई दी है वहीं बीजेपी और आरडब्लूए का कहना है कि यह कंस्यूमर की आंखों में धूल झोंकने जैसा है। 

पावर सेक्टर के एक्सपर्ट राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह नया शेड्यूल गैरकानूनी है। निचले तबके के लोगों को कोई राहत नहीं मिली है। डीईआरसी के पास टैरिफ तय करने का कोई मैकेनिजम ही नहीं है। जीके-1 आरडब्लूए प्रतिनिधि राजीव काकरिया ने कहा कि यह जनता के साथ नाइंसाफी है। बिजली कंपनी की जेब में अब भी उतना ही पैसा जा रहा है जितना पहले। बेहतर है कि डीईआरसी को बंद कर दिया जाए जो पैसे बचेगा उससे उपभोक्ताओं को इससे ज्यादा राहत मिल जाएगी। 

ऊर्जा संगठन के सौरव गांधी ने कहा कि बिना बिजली कंपनियों का अकाउंट ऑडिट किए टैरिफ जारी कर दिया गया। लोगों से एक बार फिर धोखा दिया गया है। आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि बी.एस. वोहरा ने कहा कि रेट बढ़ाते वक्त 32 पर्सेंट बढ़ा दिया और कम करते वक्त 20 पैसे कम किया। यह जनता के साथ अन्याय है। ईस्ट दिल्ली आरडब्लूए फेडरेशन के प्रेजिडेंट अनिल वाजपेयी ने कहा कि हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे। 

201 यूनिट खर्च पर 219 रुपये का फायदा 
हर महीने 201 यूनिट बिजली खर्च करने वाले को नया प्रस्ताव लागू होने के बाद हर महीने 219 रुपये का फायदा होगा। अभी 201 यूनिट खर्च करने पर वह 0-400 यूनिट वाले स्लैब में आ जाते हैं। इस हिसाब से हर यूनिट के 4.80 रुपये के हिसाब से 964 रुपये चुकाने होते हैं। नए स्लैब में 200 यूनिट के लिए 3.70 रुपये के हिसाब से और एक यूनिट के लिए 5.50 यूनिट के हिसाब से 745 रुपये देने होंगे। 8 पर्सेंट सरचार्ज अलग से लगेगा। 

250 यूनिट खर्च पर 185 रुपये का फायदा 
अब तक 250 यूनिट खर्च करने पर हर यूनिट के लिए 4.80 रुपये के हिसाब से 1200 रुपये देने होते थे। अब 200 यूनिट के लिए 3.70 रुपये के हिसाब से और 50 यूनिट के लिए 5.50 रुपये के हिसाब से 1015 रुपये देने होंगे। 

300 यूनिट खर्च पर 150 रुपये का फायदा 
जैसे - जैसे खर्च होने वाली यूनिट बढ़ती जाएंगी , फायदा भी कम होगा। 300 यूनिट खर्च करने पर अब तक हरयूनिट के 4.80 रुपये के हिसाब से 1440 रुपये देने होते हैं। अब 200 यूनिट के लिए 3.70 रुपये और बाकी 100यूनिट के लिए 5.50 रुपये के हिसाब से 1290 रुपये देने होंगे। 

400 यूनिट खर्च पर 80 रुपये का फायदा 
400 यूनिट खर्च करने पर अब तक हर यूनिट के 4.80 रुपये के हिसाब से 1,920 रुपये देने होते हैं। अब 200यूनिट के लिए 3.70 रुपये और बाकी 200 यूनिट के लिए 5.50 रुपये के हिसाब से 1840 रुपये देने होंगे। 

500 यूनिट खर्च करने पर 70 रुपये का फायदा 
अब तक 400 यूनिट का रेट 4.80 रुपये और 100 यूनिट का रेट 6.40 रुपये के हिसाब से 2560 रुपये देने होतेथे। अब शुरू की 200 यूनिट का रेट 3.70 रुपये , फिर 200 का 5.50 रुपये और 100 यूनिट का रेट 6.50 रुपयेके हिसाब से लगेगा और कुल खर्च 2490 रुपये आएगा।

with thanks : Nav Bharat Times

No comments:

Post a Comment