RWABhagidari is the largest network of Resident Welfare Associations - RWAs of Delhi for raising various Social & Civic issues, concerning the general public. Please feel free to communicate with us : rwabhagidari@yahoo.in :We don't vouch the views expressed by our visitors in their posts or comments.
Pages
▼
Pages
▼
Wednesday, August 8, 2012
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के १०० दिन - जनापेक्षाओं पर खरा उतरने का सकारात्मक प्रयास
8 अगस्त २०१२ पूर्वी दिल्ली नगर निगम
आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम को १०० दिन सम्पूर्ण हो रहे है. ये १०० दिनों
में जहाँ एक और भविष्य की गंभीर चुनौतियों का अहसास हुआ है वही दूसरी और एक
संतुष्टि भी है की नए नगर निगम की स्थापना के इन शुरुआती दिनों में हमने
जनाकांक्षाओं और जनापेक्षाओं पर खरा उतरने का एक सकारात्मक प्रयास किया है.
इस अवसर पर मै धन्यवाद देना चाहूंगी हमारे समर्पित एवं कर्मठ
निगम पार्षदों का जिन्होंने चुने जाने के तुरंत बाद सीधे जनता के बीच में
जाकर काम करना आरम्भ किया, हमारे स्थायी समिति व अन्य समितियों के
अध्यक्षों व सदस्यों का जिन्होंने संसाधनों की कमी के बावजूद समितियों की
जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम देना शुरू किया, हमारे निगम के कर्मचारियों का
जो विषम परिस्थितियों में भी जनसेवा में संलंग है व निगम के आयुक्त सहित
सभी अधिकारीयों का जिन्होंने निगम को सुचारू रूप में लाने की दिशा में
निरंतर प्रयास किया.
साथ ही धन्यवाद देना चाहूंगी मीडिया के
साथियों का जिन्होंने पिच्च्ले सौ दिनों के दौरान रात दिन निगम की समस्याओं
व जनता की भावनाओ को प्रकट करने की अपनी जिम्मेदारी को ना केवल बखूबी
निभाया है वही हमारी कमियों से हमें आगाह भी किया है तथा अच्छे प्रयासों
में हमारा साथ देकर मनोबल बढ़ाने का सकारात्मक कार्य भी किया है.
पिछले १०० दिनों में किये गए कार्यो पर अगर नज़र डाले तो कुछ विशिष्ट प्रयास इस प्रकार रहे: -
नए नगर निगम के कामकाज को तेजी से पटरी पर लाये, चाहे निगम कार्यालय
की व्यवस्था सृदुढ़ करने की बात हो या अधिकारियों की व्यवस्था की, १००
दिनों के भीतर टेंट में कार्यालय लगाने की परिस्थिति से निगम को एक सुचारू
व्यस्था प्रदान करने का असंभव सा दिखने वाला कार्य पूर्वी दिल्ली नगर की
टीम द्वारा कर दिखाया गया.
जबरदस्त आर्थिक संकट (ऐसी स्थिति जहाँ
जरूरतमंदो को पेंशन तक समय पर दे पाना मुश्किल लग रहा था) व साधनों व
संसाधनों की भारी कमी के बावजूद निगम पार्षदों की इक्छाशक्ति व निगम
कर्चारियों व अधिकारियो की कर्मठता से जनापेक्षाओं पर खरा उतरने का यथासंभव
प्रयास किया पूर्वी दिल्ली नगर निगम की विशिष्ट पहचान स्थापित की -
इन १०० दिनों में महापौर व आयुक्त द्वारा नियमित दौरों व जनसंपर्क अभियान व
निगम पार्षदों द्वारा "नगर निगम - आपके द्वार" की अवधारणा पर चलते हुए घर
घर व गली गली जाकर जनता के मन में निगम के प्रति एक विश्वास की भावना को
उत्पन्न करने में सफल रहे जन भावनाओं का सम्मान करते हुए गौ पालन का समर्थन में प्रस्ताव पारित किया
पूर्वी दिल्ली के इतिहास में पहली बार एक एतिहासिक पहल करते हुए "सवा
लाख पौधों के पौधारोपण" का वृहद् अभियान प्रारम्भ किया. हरित व विकसित नगर
निगम की अपनी प्रतिबद्धता को कार्य के द्वारा साबित किया महापौर
द्वारा जनता से सीधे तौर पर जुड़े निगम के कार्यो जैसे डिस्पेंसरी, मिड डे
मील, सामुदायिक सुविधाएँ, सफाई, अस्पताल प्रबंधन, इत्यादि के सीधा व
आकस्मिक निरिक्षण द्वारा गुणवत्ता में सुधर की दिशा में अनूठी पहल फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से जनता एवं महापौर व निगम का सीधा संपर्क स्थापित किया
डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान का आयोजन
किया गया. निगम के सभी वार्डो में इससे सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किये
गए. निगम के रिवेन्यु बढ़ने व नागरिको को सुविधाएँ देने हेतु
विभिन्न स्थानों पर "संपत्ति कर" जमा करवाने के लिए केम्पो का आयोजन किया
गया गीता कालोनी के शमशान घाट के दौरे के पश्चात सुधार हेतु महापौर कोष से धन उपलब्ध करवाने की पहल
शिव विहार में वर्षो से जर्जर भवन में चल रहे प्राथमिक विद्यालय को
स्थानांतरित करवाया व नए भवन निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त किया कल्याण पूरी में निगम की डिस्पेंसरी के लिए बनाये गए भवन को अवैध कब्ज़े से मुक्त कराया
RWA - RWC को निगम से जोड़ने की दिशा में पहल की, विभिन्न RWAs के
प्रतिनिधियों से मुलाकात व उनकी भागीदारी से निर्णय लेने की कोशिश शुरू की .
वर्षा जल संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयास करते हुए "
वर्षा जल संरक्षण" को भवन निर्माण का अभिन्न अंग बनाने की दिशा में ठोस
शुरुआत की केशव उद्यान वेलकम झील में गंदे पानी को ट्रीट करके सुन्दर झील में विकसित करने की सुन्दर परियोजना का शुभारम्भ किया गया सोनिया विहार में ५२ कमरों के चार मंजिला नए प्राथमिक विद्यालय भवन के निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ सोनिया विहार में डिस्पेंसरी हेतु भूमि की पहचान कर निर्माण की दिशा में ठोस प्रयास सोनिया विहार में लगभग १ करोड़ रूपये के कार्यो की टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत सीलमपुर में नए सामुदायिक भवन को क्रियान्वित किया पूर्वी दिल्ली में पार्किंग की सुविधा की दिशा में कार्य करते हुए ६ नयी पार्किंग स्थानों की पहचान का कार्य पूरा किया गया
पूर्वी दिल्ली में स्थित एक मात्र निगम अस्पताल स्वामी दयानंद अस्पताल
के नियमित दौरों के द्वारा नए भवन में स्थानांतरित होने की प्रक्रिया को
गति दी, नए भवन में आवश्यक स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई
सभी निगम पार्षदों द्वारा अपने अपने वार्ड स्तर पर भी इसी प्रकार के विभिन्न प्रयास किये जा रहे है.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्थापना के प्रथम सौ दिनों के प्रयास एक अच्छी
शुरुआत तो है पर अभी बहुत कुछ करना बाकि है. पूर्वी दिल्ली शेष दिल्ली की
तुलना में विकास की दौड़ में पिछड़ा रह गया है, यहाँ विकास को समुचित रूप से
शेष दिल्ली के समक्ष लाने के लिए जिस प्रकार के विशेष आर्थिक पैकेज व
समर्थन की आवश्यकता है उसकी उपलब्धता तो दूर अभी तो न्यूनतम संसाधनों तक के
आभाव का सामना करना पड़ रहा है.
पर हम प्रतिबद्ध है की तमाम
रूकावटो व बाधाओं के बावजूद हम पूर्वी दिल्ली नगर निगम को ना केवल विकास के
पथ पर आगे ले जायेंगे बल्कि साथ ही यहाँ पारदर्शिता व जन भागीदारी की
अनूठी मिसाल देकर एक आदर्श नगर निगम के अपने सपने को पूरा करेंगे.
No comments:
Post a Comment