Pages

Pages

Monday, July 16, 2012

दरों में वृद्धि का घंटे भर बिजली बंद कर करेंगे विरोध


नई दिल्ली (एसएनबी)। बिजली- पानी के मामले में पूरी दिल्ली में एक घंटे के लिए बिजली बंद कर दिल्ली सरकार का विरोध किया जाएगा। आरडब्ल्यूए की कॉस्टीट्यूशन क्लब में हुई बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि कुछ और बिजली उपभोक्ता संघों से बात कर चार अगस्त को एक घंटे बिजली बंद की जाएगी। बैठक का आयोजन लोक अभियान संस्था द्वारा किया गया था। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिपना काम रही है। रिलायंस के साथ शुरू की गई दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो बंद कर दी गई। बिजली कंपनियों के साथ जो 50 प्रतिशत की भागीदारी दिल्ली सरकार ने की थी उसे लोग शक की नजर से देख रहे हैं। सभी आरडब्ल्यूए भाजपा द्वारा चार अगस्त को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित सम्मेलन में भाग लेगें। उन्होंने पानी के निजीकरण का विरोध कर कहा कि आने वाली कंपनियां पानी में लूट मचा देंगी। ईस्ट दिल्ली आरडब्ल्यूए फेडरेशन के बीएस बेहरा ने कहा कि जब बिजली वितरण कंपनियों द्वारा आयकर विभाग को दी गई बैलेंस सीट में लाभ है तो हानि दिखाकर क्यों दरें बढ़ाई जा रही हैं। राजीव कांकरिया ने कहा कि यदि कंपनियां गुणवत्तापूर्ण बिजली दें तो इनवर्टर व स्टेबलाइजर लगाने की जरूरत उपभोक्ताओं को क्यों पड़े। उन्होंने एक दिन बिजली उपयोग बंद करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे सरकार की नींद खुलेगी। आरडब्ल्यूए तिलकनगर से ओपी तनेजा ने कहा कि जब बिजली का निजीकरण हुआ था तब कहा गया था कि बिजली का इंफ्रास्ट्रक्चर भी बदलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गीता कालोनी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सूरज प्रकाश, ईस्ट पटेल नगर के यशवंत सिंह चौहान, दिलशाद गार्डन के महेश शर्मा, शक्तिनगर के सौरभ गांधी, केके घई, एके उपाध्याय, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद थे। 

आरडब्ल्यूए की बैठक में लिया गया एक राय से फैसला बिजली कंपनियों के साथ सरकार की भागीदारी को शक की निगाह से देख रहे हैं लोग : गोयल

with thanks : Rashtriy sahara : link

No comments:

Post a Comment