Pages

Pages

Friday, July 13, 2012

ग्राम विकास एसोसिएसन

ग्राम विकास एसोसिएसन व स्वास्थ्य विभाग दिल्ली नगर निगम दुवारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चो के साथ मिलकर डेंगू एवं मलेरिया कि रोकथाम के लिए रैली निकालकर गाँव के लोगो को जागरूक किया. रैली का नेत्रत्व श्री नरेश लाम्बा (अध्यक्ष ग्राम विकास  एसोसिएसन) व श्री बलजीत सिंह ( सहायक निरीक्षक मलेरिया ) ने किया. रैली में   प्राथमिक विद्यालय के 3,4,5 कक्षा के लगभग 100 बच्चो ने भाग लिया . रैली स्वास्थ्य विभाग तथा गाँव के लगबग २० विसिसिठ व्यक्तियों के साथ  ग्राम विकास एसोसिएसन के सचिव श्री नरेश सैनी ने बच्चो के साथ मिलकर घर घर में स्वास्थ्य विभाग दुवारा उपलब्ध कराये गए पम्पलेट बाटें और लोगो को आपने छते साफ़ रखने , कूलर का पानी निकालने, टूटे डब्बों को बहार ना फकने के लिए सन्देश दिया.  श्री बलजीत सिंह ( सहायक निरीक्षक मलेरिया ) कि टीम दुवारा गाँव के सभी विद्यालयों के बच्चो में डेंगू होम कार्ड वितरित किये गए.

Thanks
Naresh Lamba
President
Gram Vikas Association
 

No comments:

Post a Comment