Pages

Pages

Thursday, February 16, 2012

Bijli Adalat : for the attention of all the RWAs


A Bijli Adaalat has been called by Sh Vijay Goel ji on 18th February, at 3 pm at the Constitution club. Rafi marg, Behind Reserve Bank of India, New Delhi.


from Nav Bharat Times : 


बीजेपी नेता विजय गोयल के नेतृत्व में टीम बिजली आंदोलन ने दिल्ली इलैक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (डीईआरसी) के अधिकारियों से मुलाकात की। मीटिंग के बाद गोयल ने कहा कि डीईआरसी ने संकेत दिए हैं कि बिजली के रेट बढ़ने की पूरी संभावना है। 


उन्होंने बताया कि डीईआरसी चेयरमैन और दो सदस्य मीटिंग में मौजूद थे। बिजली कंपनियों ने दाम बढ़ाने की पिटिशन दी है। उन्होंने पब्लिक से अपील की है कि वह बिजली कंपनियों की पिटिशन के खिलाफ डीईआरसी में ज्यादा से ज्यादा याचिका दायर करें। टीम बिजली आंदोलन ने डीईआरसी से कहा कि फर्जी खातों और फर्जी खर्चों का ब्यौरा देने पर कंपनियों पर जुर्माना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को तीन बजे कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बिजली अदालत लगाई जाएगी। 

No comments:

Post a Comment