Pages

Pages

Tuesday, January 31, 2012

सरकारी स्कूलों में आधे बच्चे 'बीमार'


नई दिल्ली।। राजधानी के सरकारी स्कूलों के 50 प्रतिशत से अधिक बच्चे 'बीमार' पाए गए हैं। उन्हें किसी न किसी प्रकार की छोटी-मोटी बीमारी है। यह जांच एक सरकारी योजनना के तहत की गई। सरकार का मानना है कि अगर शुुरुआती दौर में ही स्कूली बच्चों में बीमारी पकड़ में आ जाती है तो उनका इलाज कर उन्हें स्वस्थ किया जा सकता है। 

दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हाल ही में चाचा नेहरू स्वास्थ्य योजना शुरू की है। इसका मकसद शुरुआती दौर में ही बच्चों में बीमारी का पता लगाकर उसका समुचित इलाज करना है। इस प्रोजेक्ट से प्राइवेट अस्पतालों को भी जोड़ा गया है और इनका बाकायदा डेटा बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. ए. के. वालिया के अनुसार दो माह के भीतर सरकारी स्कूलांे के करीब 26,411 स्टूडेंट्स का हेल्थ चेक-अप किया गया है। 

with thanks : NBT : LINK for detailed news.

No comments:

Post a Comment