Pages

Pages

Monday, July 5, 2010

No water for two days in some East Delhi localities

दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पाइपलाइन में मरम्मत कार्य के चलते पूर्वी दिल्ली के इलाकांे में सोमवार और मंगलवार को जलसंकट रहेगा। प्रभावित होने वाले इलाकों में मयूर विहार फेज-1, 2 व 3, कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी, मंडावली गांव, विनोद नगर, प्रीत विहार, मंडावली सोसायटियां, साऊथ गणोश नगर, रेलवे कॉलोनी मंडावली, पटपड़गंज सोसायटियां, आईपी एक्सटेंशन, पांडव नगर, आचार्य
निकेतन, शशि गार्डन, प्रताप नगर, ललिता पार्क, कृष्णा नगर, लक्ष्मी नगर, बक एंक्लेव, रमेश पार्क, विश्वकर्मा पार्क, जे एक्सटेंशन, सरोजिनी नायडू पार्क, महिला कॉलोनी, आराम पार्क और इसके आसपास के इलाके शामिल है। पानी के टकर फोन नंबर 22727812 (मंडावली वाटर इमरजेंसी) व 22374834 (जागृति एसटीपी) पर संपर्क कर मंगाए जा सकते हैं.

 With thanks : source : Rashtriy Sahara : Original link in headline above.

No comments:

Post a Comment