Pages

Pages

Monday, May 24, 2010

आर डब्लू ऐ , डी-१ ब्लाक , न्यू कोंडली

सर्वप्रथम  मंगलोर में हुए विमान दुर्घटना में मारे गए सभी यात्रियों को न्यू कोंडली आर डब्लू ऐ की और से श्रधासुमन.
महोदय  हमारे छेत्र  में एक भी सफाई कर्मचारी न होने से छेत्र में काफी मात्रा में गंदगी हो गई है. सभी पार्क  बुरी हालत में है. नालियां हमेशा जाम रहती है. गलियों की भी हालत ठीक नहीं है. बारिश के मोसम में स्थिथि ख़राब हो सकती है. कृप्या हमारी सहायता करें.  
हमारे  डी-१ ब्लाक में दिल्ली भागीदारी वाले बोर्ड जो कुछ गलियों में लगने थे कुछ  काफी पहले लग चुके थे पर एक-दो बोर्ड बिना लगे ही छोड़ रखे है जिस बारे में ठेकेदार से बोलने पर भी ये नहीं लगे.
आदर सहित
धन्यवाद्
जुगल किशोर गुप्ता
अध्यछ
आर डब्लू ऐ   डी-१ ब्लाक न्यू कोंडली

No comments:

Post a Comment